शान्ति के क्षेत्र में :-
निहोन हिदान्क्यो (Nihon Hidankyo) (हिरोशिमा व नागासाकी में हुए परमाणु हमले में जीवित बचे जापानी लोगों का संगठन, जो परमाणु हथियारों के विरुद्ध मुहिम चलाए हुए हैं).
साहित्य के क्षेत्र में :-
हान कांग (Han Kang), द. कोरिया की साहित्यकार
भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में :-
(1) जॉन हॉप फील्ड (अमेरिका) व (II) जेफ्री हिंटन (ब्रिटिश कनाडाई)
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में :-
(1) डेविड बेकर (अमेरिका) तथा जान जंपर (अमेरिका) व डेमिस हसाबिस (ब्रिटेन)
चिकित्सा/फिजियोथैपी के क्षेत्र में :-
विक्टर एम्ब्रोस व गैरी रुवकुन (दोनों अमेरिका)
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
(1) डेरन एसमोग्लू (अमेरिकी), (II) साइमन जॉनसन (अमेरिकी), (III) जेम्स ए. रॉबिंसन (ब्रिटेन)
No comments:
Post a Comment