• 👇Click Here to change language of Test

    8.8.23

    कंप्यूटर सामान्य ज्ञान टेस्ट: COMPUTER GK in Hindi Online Test

    COMPUTER GK in Hindi Online Test

    COMPUTER GK in Hindi Online Test


    Q1 - कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

    • (A) वॉन न्यूमेन
    • (B) जे एस किल्बी
    • (C) चार्ल्स बैबेज
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q2 - सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

    • (A) ATARIS
    • (B) ENIAC
    • (C) TANDY
    • (D) NOVELLA

    Q3 - आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

    • (A) 1949
    • (B) 1951
    • (C) 1946
    • (D) 1947

    Q4 - कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

    • (A) 1977
    • (B) 2000
    • (C) 1955
    • (D) 1960

    Q5 - कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

    • (A) गणना करनेवाला
    • (B) संगणक
    • (C) हिसाब लगानेवाला
    • (D) परिगणक

    Q6 - कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

    • (A) 5 दिसम्बर
    • (B) 14 दिसम्बर
    • (C) 22 दिसम्बर
    • (D) 2 दिसम्बर

    Q7 - CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

    • (A) Central Processing Unit
    • (B) Central Problem Unit
    • (C) Central Processing Union
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q8 - इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

    • (A) Google
    • (B) Yahoo
    • (C) Baidu
    • (D) Wolfram Alpha

    Q9 - निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?

    • (A) माऊस
    • (B) की-बोर्ड
    • (C) स्कैनर
    • (D) इनमें से सभी

    Q10 - किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

    • (A) 1024 बाइट
    • (B) 1024 मेगाबाइट
    • (C) 1024 गीगाबाइट
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q11 - मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

    • (A) 1024 KB
    • (B) 1024 MB
    • (C) 1024 GB
    • (D) 1024 TB

    Q12 - गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

    • (A) 1024 KB
    • (B) 1024 MB
    • (C) 1024 GB
    • (D) 1024 TB

    Q13 - कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई सी चिप बनते हैं ?

    • (A) क्रोमियम से
    • (B) आयरन औकसाइड से
    • (C) सिल्वर से
    • (D) सिलिकॉन से

    Q14 - इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

    • (A) higher text transfer protocol
    • (B) higher transfer tex protocol
    • (C) hybrid text transfer protocol
    • (D) hyper text transfer protocol

    Q15 - किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

    • (A) बेसिक
    • (B) जावा
    • (C) लोगो
    • (D) पायलट

    Q16 - एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

    • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    • (B) नोटबुक कंप्यूटर
    • (C) वर्कस्टेशन
    • (D) पी. डी. ए.

    Q17 - कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

    • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
    • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
    • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
    • (D) कोडांतरण से मशीन तक

    Q18 - मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

    • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
    • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
    • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q19 - निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

    • (A) बबल मेमोरीज
    • (B) फ्लॉपी डिस्क
    • (C) सी डी–रोम
    • (D) कोर मेमोरीज

    Q20 - CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

    • (A) माइक्रो
    • (B) प्रोसेसर
    • (C) आउटपुट
    • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक

    Q21 - CPU के ALU में होते हैं ?

    • (A) RAM स्पेस
    • (B) रजिस्टर
    • (C) बाइट स्पेस
    • (D) इनमें से सभी

    Q22 - गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

    • (A) डिस्क यूनिट
    • (B) मोडम
    • (C) ALU
    • (D) कंट्रोल यूनिट

    Q23 - एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

    • (A) प्रोसेसर
    • (B) इनपुट डिवाइस
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) प्रोटेक्टर

    Q24 - प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

    • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
    • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q25 - CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

    • (A) कंट्रोल यूनिट
    • (B) ALU
    • (C) मेमोरी यूनिट
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q26 - कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

    • (A) डेटा डिलीट करता है
    • (B) इनवाइस बनाता है
    • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q27 - निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

    • (A) डाटा को प्रोसैस करना
    • (B) टैक्सट को स्कैन करना
    • (C) इनपुट को स्वीकार करना
    • (D) डाटा को स्टोर करना

    Q28 - परिचालन सम्पन्न करता है ?

    • (A) एल्गोरिद्म
    • (B) अर्थमैटिक
    • (C) ASCII
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q29 - कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

    • (A) मदरबोर्ड
    • (B) मेमोरी
    • (C) CPU
    • (D) RAM

    Q30 - कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

    • (A) प्रोसैसिंग
    • (B) अंडरस्टैंडिंग
    • (C) इंप्यूटिंग
    • (D) आउटपुटिंग

    Q31 - प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

    • (A) इनटेल
    • (B) विशेष कार्य कार्ड
    • (C) RAM
    • (D) CPU

    Q32 - माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

    • (A) सॉफ्टवेयर
    • (B) माइक्रोचिप
    • (C) मॅक्रोचिप
    • (D) सभी कथन सत्य है

    Q33 - कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

    • (A) मेमोरी
    • (B) डाटा
    • (C) आउटपुट
    • (D) इनपुट

    Q34 - इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

    • (A) मेमोरी द्वारा
    • (B) सी पी यू द्वारा
    • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
    • (D) पेरिफेरल्स द्वारा

    Q35 - प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

    • (A) आउटपुट
    • (B) प्रोसेस
    • (C) इनपुट
    • (D) सभी

    Q36 - सी पी यू का मुख्य घटक है ?

    • (A) कंट्रोल यूनिट
    • (B) मेमोरी
    • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
    • (D) ये सभी

    Q37 - कंप्यूटर की क्षमता है ?

    • (A) निम्न
    • (B) उच्च
    • (C) सीमित
    • (D) असीमित

    Q38 - कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

    • (A) मानव
    • (B) कृत्रिम
    • (C) शुद्ध
    • (D) अन्य

    Q39 - मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

    • (A) सामान्य
    • (B) उच्च
    • (C) निम्न
    • (D) औसत

    Q40 - मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

    • (A) कंप्यूटर
    • (B) मानव-मन
    • (C) दोनों में बराबर
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q41 - EDP क्या है ?

    • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
    • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
    • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
    • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

    Q42 - कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

    • (A) डेटा को
    • (B) संख्याओं को
    • (C) एकत्रित डेटा को
    • (D) ये सभी

    Q43 - कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

    • (A) चिन्ह को
    • (B) संख्या को
    • (C) दी गई सूचनाओं को
    • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

    Q44 - इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

    • (A) मेमोरी
    • (B) स्टोरेज
    • (C) सी पी यू
    • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

    Q45 - कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

    • (A) एल्गोरिथ्म
    • (B) इनपुट
    • (C) आउटपुट
    • (D) कैलक्युलेशन्स

    Q46 - डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

    • (A) गणना कार्य करना
    • (B) डेटा का संग्रह
    • (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
    • (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

    Q47 - ATM क्या होता हैं ?

    • (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
    • (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
    • (C) बैंकों की शाखाएँ
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q48 - कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

    • (A) इनपुट
    • (B) डेटा
    • (C) नंबर
    • (D) सभी कथन सत्य है

    Q49 - एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

    • (A) कंप्यूटर
    • (B) केस
    • (C) प्रोसेसर
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q50 - प्रथम गणना यंत्र है ?

    • (A) कैलकुलेटर
    • (B) डिफरेंस इंजन
    • (C) अबैकस
    • (D) घड़ी

    Q51 - पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

    • (A) बैंक
    • (B) शेयर बाजार
    • (C) खेल
    • (D) पुस्तक प्रकाशन

    Q52 - किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

    • (A) जॉन माउक्ली
    • (B) ब्लेज पास्कल
    • (C) हावर्ड आइकन
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q53 - किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

    • (A) जैक्वार्ड
    • (B) पावरस
    • (C) पास्कल
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q54 - कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

    • (A) जॉन माउक्ली
    • (B) जैक्वार्ड
    • (C) चार्ल्स बैबेज
    • (D) ब्लेज पास्कल

    Q55 - इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

    • (A) सुपर कंप्यूटर
    • (B) लैपटॉप
    • (C) पर्सनल कंप्यूटर
    • (D) नोट बुक

    Q56 - सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?

    • (A) डिजिटल कंप्यूटर
    • (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
    • (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
    • (D) एनालॉग कंप्यूटर

    Q57 - CRAY क्या है ?

    • (A) माइक्रो कंप्यूटर
    • (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    • (C) मिनी कंप्यूटर
    • (D) सुपर कंप्यूटर

    Q58 - मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

    • (A) प्रथम पीढ़ी
    • (B) द्वितीय पीढ़ी
    • (C) तृतीय पीढ़ी
    • (D) चतुर्थ पीढ़ी

    Q59 - विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

    • (A) 1981
    • (B) 1980
    • (C) 1976
    • (D) 1995

    Q60 - भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

    • (A) आर्यभट्ट
    • (B) सिद्धार्थ
    • (C) अशोक
    • (D) बुद्ध

    Q61 - सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

    • (A) मिनी कंप्यूटर
    • (B) माइक्रो कंप्यूटर
    • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    • (D) सुपर कंप्यूटर

    Q62 - माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

    • (A) प्रथम पीढ़ी
    • (B) द्वितीय पीढ़ी
    • (C) तृतीय पीढ़ी
    • (D) चतुर्थ पीढ़ी

    Q63 - भारत में निर्मित परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

    • (A) माइक्रो कंप्यूटर
    • (B) मिनी कंप्यूटर
    • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    • (D) सुपर कंप्यूटर

    Q64 - गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

    • (A) भारत
    • (B) अमेरिका
    • (C) चीन
    • (D) यूनान

    Q65 - IMAC एक प्रकार का है ?

    • (A) मशीन
    • (B) प्रोसेसर
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) रजिस्टर

    Q66 - एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

    • (A) जी. एकल
    • (B) एवा लवलेस
    • (C) चार्ल्स बैबेज
    • (D) सीमेन कोर्सकोब

    Q67 - सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

    • (A) जोसेफ मेरी
    • (B) चार्ल्स बैबेज
    • (C) जॉन माउक्ली
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q68 - कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

    • (A) चार्ल्स बैबेज
    • (B) जोसेफ जैक्युर्ड
    • (C) ब्लेज पास्कल
    • (D) वॉन न्यूमान

    Q69 - इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

    • (A) चार्ल्स बैबेज ने
    • (B) सी. वी. रमन ने
    • (C) रॉबर्ट नायक ने
    • (D) जे. एस. किल्बी

    Q70 - चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

    • (A) आयरन ऑक्साइड
    • (B) सोडियम पेरोक्साइड
    • (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q71 - डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

    • (A) मापन
    • (B) गणना
    • (C) विद्युत
    • (D) लॉजिकल

    Q72 - भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

    • (A) IIT, कानपुर
    • (B) IIT, दिल्ली
    • (C) C-DAC
    • (D) BARC

    Q73 - निम्न में से तेज कौन-सा है ?

    • (A) Registers
    • (B) CD_ROM
    • (C) RAM
    • (D) Cache

    Q74 - किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

    • (A) वॉन न्यूमान
    • (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
    • (C) जोसेफ मेरी
    • (D) चार्ल्स बैबेज

    Q75 - डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

    • (A) प्रिन्टर
    • (B) स्कैनर
    • (C) की-बोर्ड
    • (D) माउस

    Q76 - की-बोर्ड में Function Key की संख्या कितनी होती है ?

    • (A) 16
    • (B) 12
    • (C) 19
    • (D) 14

    Q77 - किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

    • (A) प्लॉटर
    • (B) लेजर प्रिंटर
    • (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
    • (D) लाइन प्रिंटर

    Q78 - इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

    • (A) मॉनीटर
    • (B) मैग्नेटिक टेप
    • (C) ज्वाय स्टिक
    • (D) मैग्नेटिक डिस्क

    Q79 - सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

    • (A) जेट प्रिन्टर
    • (B) लेजर प्रिन्टर
    • (C) थर्मल प्रिन्टर
    • (D) डाट प्रिन्टर

    Q80 - LCD का पूरा नाम क्या होता है ?

    • (A) Liquid Crystal Display
    • (B) Lead Crystal Device
    • (C) Liquid Central Display
    • (D) Light Central Display

    Q81 - कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

    • (A) मॉनिटर
    • (B) प्रिन्टर
    • (C) RAM
    • (D) ROM

    Q82 - गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

    • (A) की-बोर्ड
    • (B) माउस
    • (C) जॉयस्टिक
    • (D) ये सभी

    Q83 - Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

    • (A) फंक्शन
    • (B) मोडिफायर
    • (C) अल्फा न्यूमेरिक
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q84 - अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

    • (A) बारकोडस
    • (B) स्कैनर्स
    • (C) प्राइसेस
    • (D) कोड

    Q85 - OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

    • (A) Optical CPU Recognition
    • (B) Optical Character Recognition
    • (C) Optical Character Rendering
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q86 - निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

    • (A) प्रिन्टर
    • (B) मॉनिटर
    • (C) प्लॉटर
    • (D) टचस्क्रीन

    Q87 - व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?

    • (A) फ्लॉपी डिस्क
    • (B) पेन ड्राइव
    • (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
    • (D) ये सभी

    Q88 - मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

    • (A) हॉरिजॉन्टली
    • (B) डायगोनली
    • (C) जिग-जैग
    • (D) वर्टिकली

    Q89 - कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

    • (A) माउस
    • (B) प्रिन्टर
    • (C) की-बोर्ड
    • (D) स्कैनर

    Q90 - पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

    • (A) विलियम इंग्लिश
    • (B) डगलस एन्जलबर्ट
    • (C) रोबर्ट जवाकी
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q91 - जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

    • (A) CPU
    • (B) RAM
    • (C) ROM
    • (D) CD-ROM

    Q92 - कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

    • (A) बाहरी
    • (B) भीतरी
    • (C) सहायक
    • (D) ये सभी

    Q93 - फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

    • (A) एक्सटर्नल
    • (B) इंटरनल
    • (C) वोलाटाइल
    • (D) A एवं B

    Q94 - रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

    • (A) बाहरी
    • (B) सहायक
    • (C) भीतरी
    • (D) मुख्य

    Q95 - निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

    • (A) PRAM
    • (B) DRAM
    • (C) FLASH
    • (D) SRAM

    Q96 - सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

    • (A) Cache
    • (B) Rom
    • (C) Flash
    • (D) Buffer

    Q97 - इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

    • (A) वर्चुअल
    • (B) प्राइमरी
    • (C) सेकेंडरी
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    Q98 - किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

    • (A) रैम
    • (B) फ्लॉपी
    • (C) सी डी.
    • (D) डिस्क

    Q99 - सी डी को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

    • (A) प्रोजेक्ट डिस्क
    • (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
    • (C) ऑप्टिकल डिस्क
    • (D) ये सभी

    Q100 - सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

    • (A) ऑप्टिकल
    • (B) मैग्नेटिक
    • (C) मैग्नेटिक
    • (D) परसिरटेंट


    Score Board

    कुल प्रश्न - 100

    कुल हल किये गए प्रश्न -

    कुल सही प्रश्न -

    कुल गलत प्रश्न -

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies