इस पोस्ट में KVS PRIMARY TEACHER (PRT) 2023 के शिक्षा शास्त्र एवं पेडागाजी के नए सिलेबस के अनुसार यूनिट 1 से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं जो आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
16. विकास________है।
(A) एक-आयामी
(B) एक दिशायी
(C) में बदलाव किया जा सकता है
(D) आनुवंशिकता द्वारा पूर्ण रूप से पूर्व निर्धारित
17. विकास की किस अवस्था में बच्चे कल्पनाशीलता वाले खेल में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं ?
(A) शैशवावस्था
(B) प्रारंभिक बाल्यावस्था
(C) मध्य बाल्यावस्था
(D) किशोरावस्था
18........ महीनों की आयु के बीच अधिकांश बच्चे शब्दों को मिलाकर छोटे-छोटे वाक्यों में बोलना शुरू कर देते हैं।
(A) 24 से 30 (C) 12 से 18
(B) 30 से 36 (D) 18 से 24
19. इनमें से कौन-सा विकास का एक सिद्धांत नहींहै ?
(A) विकास वंशानुक्रम और पर्यावरण दोनों से प्रभावित होता है।
(B) विकास संशोधनयोग्य होता है।
(C) विकास केवल संस्कृति से शासित और निर्धारित होता है।
(D) विकास जीवनपर्यंत होता है।
20. छिपी हुई वस्तुएँ ढूँढ़ निकालना इस बात का संकेत है कि शिशु निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता प्राप्त करने लगा है?
(A) साभिप्राय व्यवहार
(B) वस्तु स्थायित्व
(C) समस्या समाधान
(D) प्रयोग करना
21. जब बच्चे की दादी उसे उसकी माँ की गोद से लेती है, तो बच्चा रोने लगता है। बच्चा _____ के कारण रोता है।
(A) वियोग दुश्चिता
(B) सामाजिक दुश्चिता
(C) संवेगात्मक दुश्चिता
(D) अजनबी दुश्चिता
22. मानव-विकास का प्रारम्भ होता है-
(A) पूर्व- बाल्यावस्था से
(B) उत्तर बाल्यावस्था से
(C) शैशवावस्था से
(D) गर्भावस्था से
23. बच्चे की वृद्धि मुख्यतः सम्बन्धित है-
(A) सामाजिक विकास से
(B) भावात्मक विकास से
(C) नैतिक विकास से
(D) शारीरिक विकास से
24. शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है-
(A) मूल प्रवृत्ति पर (B) नैतिकता पर
(C) वास्तविकता पर (D) ध्यान पर
25. विकास की किस अवस्था को कोल तथा ब्रूस ने "संवेगात्मक विकास का अनोखा काल" कहा है?
(A) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(B) प्रौढ़ावस्था
(D) शैशवावस्था
26. गिरोह अवस्था किस आयु-वर्ग एवं विलम्ब-विकास से सम्बन्धित है ?
(A) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता
(B) 3-6 वर्ष एवं भाषा
(C) 8-10 वर्ष एवं समाजीकरण
(D) 16-19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
27. विद्रोह की भावना की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से सम्बन्धित है?
(A) बाल्यावस्था (B) शैशवावस्था
(C) पूर्व किशोरावस्था (D) मध्य किशोरावस्था
28. विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
(B) शैशवावस्था (D) प्रौढ़ावस्था
(A) बाल्यावस्था (C) किशोरावस्था
29. स्व-केन्द्रित अवस्था होती है बालक के-
(A) जन्म से 2 वर्ष तक
(B) 3 से 6 वर्ष तक
(C) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(D) किशोरावस्था में
30. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं-
(A) तत्परता
(B) अभिवृद्धि
(C) गतिशीलता
(D) आनुवंशिकता
31. एक चार-पाँच वर्ष के बालक में अपने पिता की अपेक्षा माता के प्रति अत्यधिक प्रेम की भावना विकसित हो जाती है। बालक के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को फ्रॉयड द्वारा क्या नाम दिया गया?
(A) ओडिपस कॉम्प्लेक्स
(B) इलेक्ट्रा कॉम्प्लेक्स
(C) पराहम्
(D) नाससिज़्म
32. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है।
(B) शिक्षा एक लक्ष्य उन्मुख प्रक्रिया है।
(C) सीखना व्यवहार परिवर्तन की एक प्रक्रिया है ।
(D) वृद्धि एक जैविक प्रक्रिया है।
33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) विकास क्रमबद्ध व व्यवस्थित होता है।
(B) विकास केवल आनुवंशिकता से प्रभावित होता है।
(C) विकास के सभी क्षेत्र एक-दूसरे पर निर्भर हैं ।
(D) विकास की गति व्यक्तिगत होती है।
34. बच्चों के विकास का क्रम-
(A) अमूर्त से मूर्त की तरफ होता है।
(B) सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है।
(C) पैरों से सिर की ओर होता है।
(D) हाथ-पैर से केंद्र की ओर होता है।
35. किस अवधि के दौरान विचार अमूर्त और आदर्शवादी हो जाता है ?
(A) शैशवावस्था
(B) प्रारम्भिक बचपन
(C) मध्य बचपन
(D) किशोरावस्था
उत्तर कुंजी:-
16.(C) 17. (B) 18. (D) 19. (C) 20. (B) 21. (C) 22. (D) 23. (D) 24. (A) 25. (A) 26. (C) 27. (D) 28. (C) 29. (B) 30. (B) 31. (A) 32. (A) 33. (B) 34. (B) 35. (D)
No comments:
Post a Comment