प्रश्न 1. जनवरी 2023 में डोडा जिला प्रशासन ने ई लाइब्रेरी लॉन्च की यह जिला किस राज्य में स्थित है?
a) जम्मू कश्मीर✅
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) हरियाणा
प्रश्न 2. भारत और फ्रांस के बीच 36 वीं सामरिक वार्ता कहां आयोजित हुई?
a) मोनाको
b) पेरिस✅
c) नई दिल्ली
d) उदयपुर
प्रश्न 3. जनवरी 2023 में सुन्नी जल विद्युत परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई यह किस राज्य में स्थित है?
a) हिमाचल प्रदेश✅
b) उत्तराखंड
c) लद्दाख
d) जम्मू कश्मीर
प्रश्न 4. पीएम मोदी जनवरी 2023 में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कहां में करेंगे?
a) उत्तर प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) दिल्ली✅
d) गुजरात
प्रश्न 5. जनवरी 2023 में 26 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?
a) कर्नाटक✅
b) दिल्ली
c) उत्तर प्रदेश
d) उत्तराखंड
प्रश्न 6. किस राज्य में द वॉल ऑफ पीस म्यूरल बनाई गई?
a) मध्य प्रदेश
b) केरल✅
c) आंध्र प्रदेश
d) तमिलनाडु
प्रश्न 7. हाल ही में जलाना और नागपुर पुलिस ने बेस्ट पुलिस यूनिट का पुरस्कार जीता यह किस राज्य में स्थित है?
a) महाराष्ट्र✅
b) गोवा
c) गुजरात
d) कर्नाटक
प्रश्न 8. हाल ही में कैबिनेट ने मोपा हवाई अड्डे का नाम बदलकर मनोहर पर्रिकर करने की मंजूरी दी यह कहां स्थित है?
a) गुजरात
b) गोवा✅
c) राजस्थान
d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 9. जनवरी 2023 में कुलदीप पठानिया को चित्र विधानसभा के अगले स्पीकर के रूप में चुना गया?
a) हिमाचल प्रदेश✅
b) उत्तर प्रदेश
c) गुजरात
d) उत्तराखंड
प्रश्न 10. जनवरी 2023 में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को किसके द्वारा लांच किया जाएगा?
a) नितिन गडकरी
b) अमित शाह
c) द्रौपदी मुर्मू
d) पीएम मोदी✅
No comments:
Post a Comment