• 👇Click Here to change language of Test

    3.1.23

    3 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF


    3 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF

    प्रश्न 1.हाल ही में किसने यूरोपीय संघ की सामान्य मुद्रा यूरो को अपनाया और शेंगेन क्षेत्र में शामिल हुआ?

    a) क्रोएशिया✅

    b) यूक्रेन

    c) इजिप्ट

    d) ईरान

    प्रश्न 2. 1 जनवरी 2023 को कोरेगांवभीमा लड़ाई की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई?

    a) 258वीं

    b) 250वीं

    c) 202वीं

    d) 205वीं✅

    प्रश्न 3.जनवरी 2023 में इंडियन ओवरसीज बैंक के नए एमडी और सीईओ का पदभार किसने ग्रहण किया?

    a) आलोक नाथ भट्ट

    b) अजय कुमार श्रीवास्तव✅

    c) विश्वजीत मित्रा

    d) शेखर यादव

    प्रश्न 4. जनवरी 2023 में भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान किसने संभाली?

    a) एयर मार्शल पंकज मोहन✅

    b) एयर मार्शल रविंद्र सिंह

    c) एयर मार्शल अभिनव सिंह

    d) एयर मार्शल कबीर कांत

    प्रश्न 5. जनवरी 2023 में लूला डा सिल्वा ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?

    a) अमेरिका

    b) यूक्रेन

    c) ब्राजील✅

    d) पुर्तगाल

    प्रश्न 6. जनवरी 2023 में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया?

    a) नागपुर✅

    b) उदयपुर

    c) गांधीनगर

    d) नई दिल्ली

    प्रश्न 7. भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा किस शहर में शुरू की गई?

    a) बेंगलुरु

    b) कोलकाता✅

    c) वाराणसी

    d) गांधीनगर

    प्रश्न 8. हाल ही में किसने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला?

    a) केशव जोशी

    b) डीडी पंकज कुमार सिंह

    c) सुजॉय लाल थाउसेन ✅

    d) विक्रम आचार्य

    प्रश्न 9. हाल ही में 2022 का एकलव्य पुरस्कार किस को प्रदान किया गया?

    a) पंकज आडवाणी✅

    b) नीरज चोपड़ा

    c) सुशील यादव

    d) विनोद कुमार

    प्रश्न 10. हाल ही में किसके द्वारा उत्कर्ष 2.0 नामक केंद्रीय बैंक की मध्यम अवधि की रणनीति का शुभारंभ किसने किया?

    a) शक्तिकांत दास✅

    b) पीएम मोदी

    c) अमित शाह

    d) निर्मला सीतारमण

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies