1 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
प्रश्न 1. हाल ही में किसे खाद्य नियामक FSSAI के सीईओ के रूप में पदभार संभाला?
a) गौरीश कुमार
b) अरविंद भानूशाली
c) जी कमला वर्धन राव✅
d) अभिषेक महेश्वरी
प्रश्न 2. निम्न में से किस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की?
a) पीएम मोदी✅
b) योगी आदित्यनाथ
c) पुष्कर धामी
d) शिवराज सिंह चौहान
प्रश्न 3. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में सहकारी लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया?
a) नई दिल्ली
b) बेंगलुरु✅
c) गांधीनगर
d) बड़ोदरा
प्रश्न 4. निम्न में से कौन जनवरी में फोर्ड इंडिया के विनिर्माण संयंत्र का अधिग्रहण पूरा करेगी?
a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
b) अडाणी इंडस्ट्रीज
c) टाटा मोटर्स✅
d) हुंडई मोटर्स
प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से किसी एक का चयन कर सकते हैं?
a) उत्तर प्रदेश
b) छत्तीसगढ़✅
c) कर्नाटक
d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 6. निम्न में से किस ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 3 बैलिस्टिक मिसाइल दागी?
a) उत्तर कोरिया✅
b) दक्षिण कोरिया
c) जापान
d) सिंगापुर
प्रश्न 7. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
a) उत्तर प्रदेश
b) पश्चिम बंगाल✅
c) उत्तराखंड
d) गुजरात
प्रश्न 8. प्रतिवर्ष वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
a) 31 दिसंबर
b) 1 जनवरी✅
c) 2 जनवरी
d) 30 दिसंबर
प्रश्न 9. भारत के किस राज्य ने पहली नीलगिरी तहर परियोजना शुरू की?
a) आंध्र प्रदेश
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु✅
d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 10. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किस शहर में सैनिकों के लिए पहली बार 3D प्रिंटेड घर सौपे ?
a) अहमदाबाद✅
b) गांधीनगर
c) श्रीनगर
d) अवंतीपुरा
No comments:
Post a Comment