प्रश्न 1. हाल ही में स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a) 105 वर्ष
b) 100 वर्ष
c) 106 वर्ष✅
d) 107 वर्ष
प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा मंत्रालय 7-9 नवंबर 2022 में लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में भाग लेगा?
a) नीति आयोग
b) रक्षा मंत्रालय
c) कृषि मंत्रालय
d) पर्यटन मंत्रालय✅
प्रश्न 3. हाल ही में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. मोहम्मद इरफान अली को चुना गया यह निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति हैं?
a) बांग्लादेश
b) गुयाना✅
c) मॉरीशस
d) अफगानिस्तान
प्रश्न 4. दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव कितनी सीटों पर आयोजित किए जाएंगे?
a) 102
b) 182✅
c) 157
d) 200
प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लखपति दीदी मेले का शुभारंभ किया गया?
a) उत्तराखंड✅
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) पंजाब
प्रश्न 6. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
a) 6 नवंबर
b) 7 नवंबर✅
c) 8 नवंबर
d) 9 नवंबर
प्रश्न 7. हाल ही में स्विट्जरलैंड में अब तक दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन चलाई गई इस में कुल कितने कोच हैं?
a) 104
b) 200
c) 100✅
d) 150
प्रश्न 8. हाल ही में जेरार्ड पिक ने किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की?
a) क्रिकेट
b) फुटबॉल✅
c) टेनिस
d) हॉकी
प्रश्न 9. निम्न में से किस भारतीय कंपनी ने 24वें विश्व संचार पुरस्कार में क्लाउड नेविट अवार्ड जीता?
a) जिओ✅
b) एयरटेल
c) Vi
d) उपरोक्त तीनों
प्रश्न 10. भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने निम्न में से कौन सा पदक जीता?
a) कांस्य पदक
b) रजत पदक
c) स्वर्ण पदक✅
d) इनमें से कोई नहीं
No comments:
Post a Comment