प्रश्न 1. BYJU’S ने सामाजिक प्रभाव एजुकेशन फॉर ऑल के लिए अपना पहला वैश्विक ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) लियोनेल मेसी✅
d) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
प्रश्न 2. निम्न में से किसे फ्रांसीसी सरकार द्वारा शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) अरुणा साईंराम✅
b) सुशीला यादव
c) अश्वनी रेड्डी
d) ऊषा मंगेशकर
प्रश्न 3. किस राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए सीएम डैशबोर्ड लांच किया?
a) उत्तर प्रदेश
b) दिल्ली
c) हरियाणा✅
d) पंजाब
प्रश्न 4. हाल ही में मिस्र में आयोजित होने वाला COP27 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेगा?
a) पीयूष गोयल
b) अनुराग सिंह ठाकुर
c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
d) भूपेंद्र यादव✅
प्रश्न 5. प्रतिवर्ष विश्व सुनामी जागरूकता दिवस 5 नवंबर को आयोजित किया जाता है इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
a) 2015✅
b) 2014
c) 2013
d) 2012
प्रश्न 6. भारतीय वायु सेना और रॉयल सिंगापुर वायु सेना के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य परीक्षण कहां शुरू हुआ?
a) उत्तराखंड
b) महाराष्ट्र
c) पश्चिम बंगाल✅
d) उड़ीसा
प्रश्न 7. हाल ही में किसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का नया अध्यक्ष चुना गया?
a) सुभ्रतकांत पांडा✅
b) आलोक मल्होत्रा
c) संजीव मेहता
d) राकेश यादव
प्रश्न 8. निम्न में से किसके द्वारा पंचायती राज्य की ग्रामीण विकास एजेंडा पुस्तिका का विमोचन किया?
a) भूपेंद्र यादव
b) गजेंद्र सिंह शेखावत
c) गिरिराज सिंह✅
d) राजनाथ सिंह
प्रश्न 9. किस राज्य सरकार द्वारा फातिमा शेख पर पाठ्यक्रम मैं एक पाठ शामिल किया गया ?
a) उत्तर प्रदेश
b) आंध्र प्रदेश✅
c) राजस्थान
d) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 10. निम्न में से किस राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 100000 छात्रों को फुटबाल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा?
a) उड़ीसा
b) असम
c) नागालैंड
d) केरल✅
No comments:
Post a Comment