*उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र का पैटर्न💥💯✅*
*कुल प्रश्न ➨ 150*
*कुल अंक ➨ 150*
*कुल समय ➨ 2.5 घंटे*
*_जब पढ़ने में आपका मन ना लगे तो बस एक बार अपने माँ- बाप के बारे में सोच लीजिए आपकी इस मेहनत से उनके जीवन में कितनी खुशियां आएंगी,अपने लिए तो सब करते है एक बार माँ बाप की खुशियों के बारे में सोच कर देखिए,मेहनत करते रहिए, अपनी कलम से किस्मत लिखिए💥💯✅🙏🏻_*
*_विषय निर्धारित अंक_*
*_भाषा- हिंदी,अंग्रेजी & संस्कृत ➨ 40_*
*_विज्ञान ➨ 10_*
*_गणित ➨ 20_*
*_पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान ➨ 10_*
*_शिक्षण पद्धति ➨ 10_*
*_बाल मनोवैज्ञानिक ➨ 10_*
*_सामान्य ज्ञान & करेंट अफेयर्स ➨30_*
*_तार्किक ज्ञान ➨ 05_*
*_सूचना प्रौद्योगिकी ➨ 05_*
*_जीवन कौशल, प्रबंधन & योग्यता ➨ 10_*
*_कुल 150अंक_*
*_🦚महत्वपूर्ण टॉपिक*
*_▪️ भाषा- हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी ➨व्याकरण एवं भाषा की सामान्य समझ*
*_▪️ गणित ➨दशमलव, गणितीय संक्रियाएं, अंकीय क्षमता संबंधी ज्ञान, ब्याज, भिन्न, स्थानीय मान, प्रतिशत, गुणनखंड, ऐकिक नियम, बीजगणित, क्षेत्रफल औसत, आयतन, अनुपात, सांख्यिकी, ज्यामिति, सर्वसमिका💥💯✅*
*_▪️ विज्ञान ➨बल, गति, ऊर्जा, दूरी, प्रकाश, जीव जंतु, साफ सफाई, स्वास्थ्य, पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, पदार्थ, मानव शरीर💥💯✅*
*_▪️ सामाजिक अध्ययन एवं पर्यावरण ➨पृथ्वी, नदियां, पर्वत, पठार, अक्षांश, देशांतर, सागर, महासागर, सौरमंडल, भारत का भूगोल, संविधान, स्वतंत्रता संग्राम तथा समाज सुधारक, शासन व्यवस्था, सड़क यातायात, हमारी संस्कृति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन💥💯✅*
*_▪️ शिक्षण कौशल ➨शिक्षण विधियां, शिक्षण कौशल, अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, समावेशी शिक्षा, मापन एवं मूल्यांकन, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन, पठन कौशल💥💯✅*
*_▪️ बाल मनोविज्ञान ➨बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, वैयक्तिक भिन्नता, सीखने के लिए वातावरण, कक्षा शिक्षण, दिव्यांग छात्रों हेतु शिक्षा💥💯✅*
*_▪️ सामान्य ज्ञान & करंट अफेयर्स ➨राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, खेलकूद, कला एवं संस्कृति💥💯✅*
*_▪️ तार्किक_ज्ञान ➨प्रतीक एवं अंक, पहेलियां, श्रृंखला, महत्वपूर्ण तर्क, घन संख्या श्रृंखला, दिशा ज्ञान, कैलेंडर, कोडिंग डिकोडिंग, द्विआधारी तर्क💥💯✅*
*_▪️ सूचना तकनीकी ➨शिक्षण कौशल विकास, कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन में कंप्यूटर का योगदान, स्मार्टफोन, इंटरनेट, डिजिटल शिक्षण सामग्री, ओपन एजुकेशनल रिसोर्स💥💯✅*
*_▪️ जीवन_कौशल_प्रबंधन_एवं अभिवृत्ति ➨व्यावसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा, शिक्षक की भूमिका, मानवीय एवं संवैधानिक मूल्य, पुरस्कार एवं दण्ड💥💯✅*
No comments:
Post a Comment