• 👇Click Here to change language of Test

    18.2.22

    UP GK Practice SET :- लेखपाल की परीक्षा में UP GK से जुड़े 25 महत्वपूर्ण प्रश्न, आ सकते हैं अभी देखें


    UP GK Practice SET : इस साल उत्तर प्रदेश में कई सारी भर्तियों का एलान किया गया है, तथा इसके लिए अब PET भी आयोजित किया जा चुका है। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित उन 25 प्रश्नों से अवगत कराएंगे, जो इस साल उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाली सरकारी परीक्षाओं में आ सकते हैं। इसके अलावा आप इन सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का अभ्यास करके अपने सामान्य ज्ञान की तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं।



    UP GK Practice SET
    • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले जिले का नाम -गौतम बुद्द नगर
    • न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला – श्रावस्ती
    • सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले का नाम – कानपुर
    • न्यूनत्तम महिला साक्षरता वाले जिले : श्रावस्ती, बलरामपुर
    • सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले – जौनपुर
    • न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले – गौतम बुद्ध नगर
    • सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाले जिले – बलरामपुर
    • न्यूनत्तम शिशु लिंगानुपात वाले जिले – बागपत
    • सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाले जिले – प्रयागराज
    • न्यूनत्तम ग्रामीण जनसंख्या वाले जिले – गौतम बुद्ध नगर
    • सर्वाधिक ग्रामीण प्रतिशत जनसंख्या वाले जिले – श्रावस्ती
    • उत्तर प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत- नल कूप
    • उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगाई जाती है- बुंदेलखंड क्षेत्र
    • उत्तर प्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया – चित्रकूट में
    • उत्तर प्रदेश के किस जिले मैं देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई – गाजियाबाद
    • किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई- सन 2002 में
    • पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवम गो अनुसंधान संस्थान मथुरा की स्थापना कब हुई- सन 2001 में
    • भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना कब हुई- अगस्त 1975
    • उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की स्थापना कब हुई- 30 दिसंबर 1976
    • उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य – कत्थक, ख्याल नृत्य, रास नृत्य, झूला नृत्य, ढरकरी नृत्य, मयूर नृत्य, इत्यादि।
    • उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नाटक क्या है- रामलीला
    • भारत में सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा कब शुरू हुई- 18 फरवरी 1911 को प्रयागराज से नैनी
    • उत्तर प्रदेश का राज्य सूचना केंद्र कहां स्थित है – लखनऊ
    • उत्तर प्रदेश चमड़ा उद्योग कहां है – कानपुर
    • उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीमेंट उद्योग कहाँ होता है – चुर्क डाला (सोनभद्र जिले में)

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies