एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘सूचना तकनीकी’ के सवालों को हल कर चेक करें अपना स्कोर—Super TET Information Technology Important Questions
Q.1 विश्व के पहले स्मार्टफोन का क्या नाम था ?
(a) सीमोन
(b) नोकिया
(c) आईफोन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.2 प्रथम वेबसाइड के निर्माण का श्रेय किसको है –
(a) लॅरी पेज
(b) कोनार्ड ज्यूस
(c) जॉन विसेन्ट
(d) टिम र्वनस ली
Ans – (d)
Q.3 वर्ल्ड वाइड वेब (www) कब शुरू हुई थी ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1989
Ans – (d)
Q.4 webpage पर प्रयोग होने वाली भाषा है –
(a) HTML
(b) HLML
(c) SQL
(d) FTP
Ans – (a)
Q.5 COBOL का प्रयोग होता है ?
(a) व्यवसाय में
(b) गणित में
(c) बच्चों की शिक्षा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.6 BCC का पूरा नाम है –
(a) Blind carbon copy
(b) black carbon copy
(c) Black copy cut
(d) none of these
Ans – (a)
Q.7 BHIM का फुल फॉर्म क्या है?
(a) Bharat interface for money
(b) Bharat interest for money
(c) Bharat internet for money
(d) none of these
Ans – (a)
Q.8 8 bit के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) निबल
(b) बाइट
(c) वर्ड
(d) किलोवाईट
Ans – (b)
Q.9 QR code क्या है ?
(a) Quality Response code
(b) Quality Recheck code
(c) Quick Relative code
(d) Quick Response code
Ans – (d)
Q.10 TFT (Thin-Film Transistor) क्या है –
(a) monitor
(b) printer
(c) plotter
(d) scanner
Ans – (a)
Q.11 कंप्यूटर के हार्डवेयर /सॉफ्टवेयर को संचालित करने वाले कंप्यूटर प्रोग्रामो का समुच्च क्या कहलाता है ?
(a) कंपाइलर सिस्टम
(b) ऑपरेशन सिस्टम
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
Q.12 एक कंपाइलर का प्रयोग निम्न को ऑब्जेक्ट कोड में बदलने के लिए किया जाता है ?
(a) उच्च स्तरीय भाषा
(b) निम्न स्तरीय भाषा
(c) असेंबली भाषा
(d) मशीनी भाषा
Ans – (a)
Q.13 इनमें से कौन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट नहीं है ?
(a) bharatmatrimony.com
(b) v.chat.com
(c) twitter.com
(d) facebook.com
Ans – (b)
No comments:
Post a Comment