ये है मनोवैज्ञानिकों द्वारा
दिए गए कथन पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल—CDP Questions for UPTET Exam
Q1.”यद्यपि दो व्यक्ति समान नहीं होते हैं ,किंतु
सभी सामान्य बालक को मैं विकास का क्रम समान होता है” यह कथन
किस मनोवैज्ञानिक का है?
(a) गैसेल
(b) हरलोक
(c) सोरेन्सन
(d) गोर्डन
Ans:- (a)
Q2.”उद्दीपन की परिभाषा उस वस्तु , स्थिति
या क्रिया के रूप में दी जा सकती है , जो
व्यवहार को उद्दीप्त , उत्साहित और निर्देशित करता है ।” यह किसने
कहा है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) गेटस व अन्य
(c) बोरिंग , लैंगफेल्ड एवं वेल्ड
(d) ब्लेयर,जोन्स एंव सिम्पसन
Ans:- (c)
Q3. एक मनोवैज्ञानिक ने एक लोकप्रिय अवधारणा को
व्यापक बनाया है कि “बालक का मस्तिष्क कोरे कागज/खाली स्लेट के समान
होता है,जिस पर अनुभव के साथ साथ हर बात अंकित हो
जाती है । यह कौन है?
(a) वाटसन
(b) हरलोक
(c) जोन लॉक
(d) मारिया मोन्टेसरी
Ans:- (c)
Q4. बाल्यावस्था को “स्थूल संक्रियात्मक
काल &वैचारिक क्रिया अवस्था “के रूप में
किसने वर्णित किया है?
(a) एरिक एरिक्सन
(b) लेव वाइगोत्सकी
(c) जेरोम सेमोर ब्रूनर
(d) जीन पियाजे
Ans:- (d)
Q5. ‘शिक्षा मनोविज्ञान के जन्म से लेकर
वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन तथा व्याख्या है ‘ यह कथन किस
मनोवैज्ञानिक का है ?
(a) स्किनर का
(b) किल्फोर्ड का
(c) ब्राउन का
(d) क्रो एंव क्रो
Ans:- (d)
Q6. किशोरावस्था बडे संघर्ष , तनाव व
तुफान की अवस्था है यह किसने कहा?
(a) स्किनर
(b) फ्रायड
(c) थॉनडाइक
(d)स्टेनले हॉल
Ans:- (d)
Q7. मनोविज्ञान एक शुद्ध विज्ञान हैं जो
मनुष्यों एवं पशुओं के व्यवहार का अद्ययन करता है ।
(a) स्किनर
(b) वाटसन
(c) पियाजे
(d) जेम्स ड्रेवर
Ans:- (d)
Q8. ‘अनुभव द्वारा व्यवहार में रूपांतरण लाना ही
अधिगम है ‘ किसने कहा?
(a) वाटसन
(b) स्किनर
(c) पियाजे
(d) गेट्स
Ans:- (d)
Q9.”सर्वप्रथम मनोविज्ञान ने अपनी आत्मा का
त्याग किया फिर इसने मन का त्याग किया और फिर चेतना को त्यागा वर्तमान में व्यवहार
को अपनाए हुए हैं । ” उपरोक्त कथन है।
(a) पियाजे
(b) बुडबर्थ
(c) स्किनर
(d) वाटसन
Ans:- (b)
Q10. “किशोरो में जो मानसिक शारीरिक और संवेगात्मक
परिवर्तन होता है वह अचानक होते हैं ” उपरोक्त
कथन है?
(a) पियाजे
(b) क्रो एंव क्रो
(c) वाटसन
(d) जी एस हाल
Ans:- (d)
Q11.वंशानुक्रम माता-पिता से सन्तान को प्राप्त
होने वाले गुणों का नाम है यह परिभाषा है?
(a) जिंसबर्ट की
(b) वुडवर्थ एंव मार्केन्स की
(c) एनास्टसी की
(d) रूथ बैनेडिक्ट की
Ans:- (d)
Q12. ‘वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषता का
पूर्ण योग है ‘ यह कथन है?
(a) रॉस
(b) वुडवर्थ का
(c) जेमस ड्रेवर का
(d) बी एन झा का
Ans:- (d)
Q13. ‘ संरचना विकास की प्रक्रिया है। यह कथन किसका
है?
(a) वुडवर्थ का
(b) क्रो एंव क्रो का
(c) स्किनर का
(d) रॉस का
Ans:- (a)
Q14. ‘शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत शिक्षा से
संबंधित संपूर्ण व्यवहार और व्यक्तित्व आ जाता है ।’ यह परिभाषा किसके द्वारा दी
गई?
(a) कोलेसनिक
(b) क्रो व क्रो
(c) स्किनर
(d) थार्नडाइक
Ans:- (c)
Q15. ‘शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से
वृद्धावस्था तक सीखने की अनुभवों का वर्णन करता है ‘ यह कथन किसके द्वारा कहा गया?
(a) ब्राउन
(b) कुप्पू स्वामी
(c) क्रो व क्रो
(d) स्किनर
Ans:- (c)
No comments:
Post a Comment