• 👇Click Here to change language of Test

    13.1.22

    UPTET Sanskrit Grammar : यूपीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पढ़िए ‘संस्कृत व्याकरण’ के ये 15 संभावित सवाल

     

    Crack UPTET (UPTET Sanskrit Questions) : आज  हम आपके लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Sanskrit Questions) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं तब परीक्षा हाल में जाने से  पूर्व इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लें।

    परीक्षा में जाने से पूर्व ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों का अभ्यास की बार जरूर करें—Sanskrit Practice Questions for UPTET Exam 

    Q.1 महाकवि भवभूति का प्रिय छंद है ?

    (a) वसन्ततिलका

    (b) वंशस्थ

    (c) स्रग्धरा

    (d) शिखरिणी

    Ans-(d)




    Q.2 संस्कृत शब्द में उपसर्ग है-

    (a) सस्

    (b) सम्

    (c) सन्

    (d) संस्

    Ans- (b)




    Q.3 ‘तस्मै’ में विभक्ति है-

    (a) सप्तमी

    (b) पञ्चमी

    (c) द्वितीया

    (d) चतुर्थी

    Ans- (d)




    Q.4 येनाङ्विकार: सूत्र का उदाहरण है –

    (a) गां दोग्धि पयः

    (b) जटाभिः तापसः

    (c) अक्ष्णा काणः

    (d) अध्ययनेन वसति

    Ans- (c)




    Q.5 ए, ऐ वर्णो का उच्चारण स्थान है –

    (a) कण्ठतालु

    (b) कण्ठोष्ठ

    (c) दन्तोष्ठ

    (d) कण्ड नासिका

    Ans- (a)




    Q.6 ‘हर्षचरितम्’ में कितने उच्छ्‌वास है-


    (a) दश

    (b) आठ

    (c) सात

    (d) तीन

    Ans-(b)




    Q.7 नाट्यशास्त्र’ में कुल कितने अध्याय हैं –

    (a) 36

    (b)30

    (c) 51

    (d) 21

    Ans-(a)




    Q.8 महेश्वर सूत्र में प्रारंभ में कौन सा इत्संज्ञक वर्ण दो बार आया है –

    (a) ण्

    (b) ऋ्

    (c) ह्

    (d) च्

    Ans-(a)



    Q.9 पठ् धातु लोट्लकार प्रथमपुरुष एकवचन का रूप है –

    (a) पठति

    (b) पठतु

    (c) पठत्

    (d) पठतः

    Ans- (b)



    Q.10 18 को संस्कृत में कहेंगे –

    (a) अष्ठदश

    (b) अष्टादश

    (c) अष्टदशः

    (d) अष्ठादशा

    Ans-(b)




    Q.11 नीलकण्ठः में समास है –

    (a) बहुब्रीही

    (b)कर्मधारय

    (c) तत्पुरुष

    (d) द्वन्द्व

    Ans- (a)




    Q.12 हिमालयात् गङ्गा प्रवहति में ‘हिमालयात्’ में कौन सा कारक है –

    (a) अपादान

    (b) सम्प्रदान

    (c) करण

    (d) अधिकरण

    Ans-(a)




    Q.13 ‘सुध्युपास्यः ‘ में कौन सी संधि है –

    (a) दीर्घ

    (b) गुण

    (c) वृद्धि

    (d) यण्

    Ans-(d)




    Q.14 ‘पिबति’ में धातु है –

    (a) पिब्

    (b) पा

    (c) पस्य

    (d) पीब्

    Ans- (b)




    Q.15 उपान्वध्याङ्वसः सूत्र मेंकितने उपसर्ग है –

    (a) 2

    (b) 4

    (c) 6

    (d) 8

    Ans- (b)

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies