UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- EVS Expected Questions for UPTET Exam
Q1. निम्न में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(a) यमुना
(b) सतलज
(c) रामगंगा
(d) गंडक
Ans:- (b)
Q2.इनमें से किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Ans:- (d)
Q3.इसमें से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में अपना जल गिराती है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) लूनी
Ans:- (c)
Q4.भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
(a) K – 2
(b) कंचनजंगा
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) नंदा देवी
Ans:- (a)
Q5.भारत की सबसे पुरानी पर्वतमाला कौन सी है?
(a) सतपुड़ा
(b) हिमालय
(c) अरावली
(d) पश्चिमी घाट
Ans:- (c)
Q6.दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) खासी
(b) डोडाबेटा
(c) गुरु शिखर
(d) अन्नाइमुडी
Ans:- (d)
Q7.विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) नील
(b) अमेजॉन
(c) यांग सी
(d) मर्रे डार्लिग
Ans:- (a)
Q8.निम्नलिखित में से किसे विश्व की छत कहा जाता है?
(a) किम्बर्ले
(b) पेंटागोनिया
(c) पामीर का पठार
(d) कोलोरेडो का पठार
Ans:- (c)
Q9.विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
(a) वान झील
(b) सुपीरियर सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) विक्टोरिया झील
Ans:- (b)
Q10.दक्षिणी पूर्वी यूरोप शीतोष्ण घास के मैदान को कहा जाता है?
(a) टुन्ड्रा
(b) स्टेपीज
(c) मीडोज
(d) टैगा
Ans:- (b)
Q11.ग्रेट डिवाइडिंग रेंज कहां स्थित है?
(a) अमेरिका
(b) एशिया उत्तरी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अंटार्टिका
Ans:- (c)
Q12. वह पठार जो ऑस्ट्रेलिया में स्थित है?
(a) कटांगा
(b) किम्बर्ले
(c) कोलोरेडो
(d) पेटागोनिया
Ans:- (b)
Q13.उत्तर प्रदेश का वह जिला जो बुंदेलखंड के पठार का भाग नहीं है?
(a) झांसी
(b) हमीरपुर
(c) ललितपुर
(d) मिर्जापुर
Advertisement
Ans:- (d)
Q14.वह जिला जहां गंगा नदी उत्तर प्रदेश के राज्य में प्रवेश करती
है?
(a) मेरठ
(b) मथुरा
(c) बुलंदशहर
(d) बिजनौर
Ans:- (d)
Q15. मेट्टूर बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ?
(a) कावेरी
(b) गंगा
(c) महानदी
(d) सतलज
Ans:- (a)
No comments:
Post a Comment