• 👇Click Here to change language of Test

    22.1.22

    UPTET : यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

     

    हिंदी साहित्य के 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं- UPTET Hindi literature Based MCQs for level 1 & 2 Exam




    Q1.”भारत भारती काव्य के रचनाकार कौन है?

    (a) गोपाल शरण सिंह नेपाली

    (b) नरेश मेहता

    (c) धर्मवीर भारती

    (d) मैथिलीशरण गुप्त

    Ans: (d)

    Q2. “झरना (काव्य संग्रह) के रचयिता हैं?

    (a) सोहनलाल द्विवेदी

    (b) सुभद्रा कुमारी चौहान

    (c) जयशंकर प्रसाद

    (d) महादेवी वर्मा

    Ans: (c)

    Q3. “अशोक के फूल (निबंध संग्रह) के रचनाकार है?

    (a) कुबेर नाथ

    (b) गुलाब राय

    (c) रामचंद्र शुक्ल

    (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

    Ans: (d)

    Q4. “संस्कृति के चार अध्याय किसकी रचना है?

    (a) रामधारी सिंह दिनकर

    (b) भगवती चरण वर्मा

    (c) माखनलाल चतुर्वेदी

    (d) सुभद्रा कुमारी चौहान

    Ans: (a)

    Q5. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है?

    (a) सूरदास

    (b) तुलसीदास

    (c) कबीर दास

    (d) केशवदास

    Ans: (c)

    Q6. आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है?

    (a) देश विशेष से

    (b) लोक विशेष से

    (c) क्षेत्र विशेष से

    (d) जाति विशेष से

    Ans: (c)

    Q7. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है, दूध और आंखों में पानी उपयुक्त पंक्तियां किस काव्य की है?

    (a) कामायनी

    (b) साकेत

    (c) यशोधरा

    (d) आंसू

    Ans: (c)

    Q8. “भूतनाथ के रचयिता कौन है?

    (a) गोपालराम गहमरी

    (b) देवकीनंदन खत्री

    (c) लज्जाराम शर्मा

    (d) ठाकुर जगमोहन सिंह

    Ans: (b)

    Q9. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं?

    (a) देवकीनंदन खत्री

    (b) गोपालराम गहमरी

    (c) जे.पी श्रीवास्तव

    (d) सुदर्शन

    Ans: (b)

    Q10.”चंद्रकांताउपन्यास के लेखक कौन है?

    (a) देवकीनंदन खत्री

    (b) शरत चंद्र

    (c) गोपाल राम गहमरी

    (d) कौशिक

    Ans: (a)

    Q11. इनमें से महादेवी जी की रचना कौन सी नहीं है?

    (a) पथ के साथी

    (b) पंचरत्न

    (c) अतीत के चलचित्र

    (d) मेरा परिवार

    Ans: (b)

    Q12. “चिंतामणि किस लेखक की कृति है?

    (a) बाबू गुलाब राय

    (b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

    (c) डॉ नागेंद्र

    (d) आचार्य रामचंद्र शुक्ला

    Ans: (d)

    Q13. पंडित प्रताप नारायण मिश्र किस जातीय पत्र के संपादक थे?

    (a) ब्राम्हण

    (b) प्रताप

    (c) प्रदीप

    (d) क्षत्रिय

    Ans: (a)

    Q14. “हिंदी प्रदीप के संपादक कौन थे?

    (a) बालकृष्ण भट्ट

    (b) प्रताप नारायण मिश्र

    (c) निराला

    (d) पंत

    Ans: (a)

    Q15. “कल्याण किस प्रकार की पत्रिका है?

    (a) सामाजिक

    (b) धार्मिक

    (c) आर्थिक

    (d) राजनीतिक

    Ans: (b)

     

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies