• 👇Click Here to change language of Test

    20.1.22

    Hindi Grammar Practice Set For UPTET Exam - इन प्रश्नो के माध्यम से करे अपनी परीक्षा की तैयारी, बार-बार पूछे जाते हैं यह प्रश्न

    Hindi Grammar Practice Set For UPTET Exam - इन प्रश्नो के माध्यम से करे अपनी परीक्षा की तैयारी

    Q1. ‘ग्यारह’ का तत्सम रूप है?

    (a) एकम

    (b) प्रतिपदा

    (c) एकादश

    (d) ग्यारह

    Ans:- (c)

    Q2. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए?

    (a) अयुष्मान

    (b) आयुशमान्

    (c) आयुष्मान

    (d) आयुश्मान

    Ans:- (c)

    Q3. ‘अंगारों पर लोटना’ का मुहावरा क्या होगा?

    (a) खतरनाक कार्य करना

    (b) दुख सहना

    (c) दूसरों को दुखी करना

    (d) ईर्ष्या करना

    Ans:- (b)

    Advertisement

    Q4.’हमारे समाज में धन का वह महत्व नहीं है, जितना होना चाहिए ‘ ॥ यह वाक्य है?

    (a) सरल वाक्य

    (b) संयुक्त वाक्य

    (c) मिश्र वाक्य

    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans:- (c)

    Q5.भाषा की अभिव्यक्ति के कौन-कौन से रूप हैं?

    (a) मौखिक

    (b) लिखित

    (c) मौखिक और लिखित

    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans:- (c)

    Q6.अधोलिखित इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

    (a) चालक गाड़ी चलाता है

    (b) मां स्वेटर बुनती है

    (c) श्याम हंसता है

    (d) रामू खाना खा रहा है

    Ans:- (c)

    Q7. जो क्रिया अभी हो रही है । उसे कहते हैं?

    (a) अपूर्ण वर्तमान

    Advertisement

    (b) सामान्य वर्तमान

    (c) संदिग्ध भूत

    (d) संदिग्ध वर्तमान

    Ans:- (a)

    Q8.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है?

    (a) कौन

    (b) उसने

    (c) दसगुना

    (d) कोई

    Ans:- (c)

    Q9.निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है ?

    (a) पिता उसे पढ़ाते हैं

    (b) राम नहीं पढता

    (c) वे अध्यापक से पड़वाते हैं

    (d) अध्यापक परिश्रम कराते हैं

    Ans:- (b)

    Q10. ‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा पिघल गया’ वाक्य में विशेष्य है?

    (a) कठोर

    (b) अशोक

    (c) हद्रय

    Advertisement

    (d) मोम

    Ans:- (c)

    Q11.अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता – का अर्थ होगा –

    (a) स्वयं ही सब कार्य करना

    (b) प्रयत्न किए बिना वास्तविकता सामने नहीं आती

    (c) विपत्ति में पडे बिना अच्छा फल नहीं मिलता

    (d) स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है

    Ans:- (d)

    Q12. महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?

    (a) सीता

    (b) सरस्वती

    (c) पार्वती

    (d) लक्ष्मी

    Ans:- (b)

    Q13. ‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?

    (a) भाववाचक

    (b) जातिवाचक

    (c) व्यक्तिवाचक

    (d) पदार्थवाचक

    Ans:- (a)

    Advertisement

    Q14.”चरणकमल बंदौ हरिराई में कौन सा अलंकार है?

    (a) दृष्टांत

    (b) उपमा

    (c) श्लेष

    (d) रुपक

    Ans:- (d)

    Q15.’हरिगीतिका’ छंद में कुल कितनी मात्राएं होती हैं?

    (a) 26

    (b) 24

    (c) 32

    (d) 28

    Ans:- (d)

     


    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies