• Subject wise Online Test/Quiz

    👇Click Here to change language of Test

    26.10.20

    26 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

                    26 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

    ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स 2020
    1. वैश्विक मोबाइल इंटरनेट गति के लिये ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जारी किया गया।
    2. इस इंडेक्स में भारत को 131वां स्थान प्राप्त हुआ है।
    3. इस मामले में दक्षिण कोरिया प्रथम स्थान पर रहा है।
    भाग्यलक्ष्मी योजना
    1. कर्नाटक सरकार द्वारा भाग्य लक्ष्मी योजना लांच की गई।
    2. इसका उद्देश्य बीपीएल परिवारों की लड़कियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।
    3. इसके तहत बीपीएल परिवार की लड़कियां जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है वह ₹100000 तक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

    अपूर्व चंद्रा
    1. यह महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी है जिन्हें हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की गवर्निंग बॉडी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
    2. 35 वर्ष बाद भारत को आईएलओ की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन का पद प्राप्त हुआ है।

    इज़रायल द्वारा "वाटर अटैच" की तैनाती
    1. हाल ही में इजरायल ने अपने दूतावास के तहत भारत में "वाटर अटैच" की तैनाती की जाएगी।
    2. इसके द्वारा इजराइल भारत में जल संरक्षण एवं उपयोग की नवीन तकनीकों को बढ़ावा दे सकेगा।

    शहीद अशफाक उल्लाह प्राणी उद्यान(Zoo)
    1. शहीद अशफाक उल्लाह प्राणी उद्यान की स्थापना उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में की जा रही है।
    2. शहीद अशफाक उल्लाह का जन्म यूपी के शाहजहांपुर में हुआ था और इन्हें काकोरी कांड में फाँसी की सजा हुई थी।

    ली कुन-ही
    1. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
    2. ली कुन-ही ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को एक साधारण टेलीविजन कंपनी से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का प्रसिद्ध एवं दिग्गज ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies