• 👇Click Here to change language of Test

    25.10.20

    25 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

                  25 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स
    भारत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा डाक टिकट प्रदर्शिनी
    1. संयुक्त राष्ट्र का स्थापना दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जाता है।इसके स्थापना के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक डाक टिकट प्रदर्शिनी का आयोजन वर्चुअल रूप से किया गया।
    2. भारत 1 जनवरी 2021 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में सम्मिलित होगा।

    साद हरीरी
    1. साद हरीरी को दोबारा लेबनान का प्रधानमंत्री बनाया गया है।
    2. कुछ समय पहले इन्होनें बेरूत में हुए विस्फोट के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
    एयर बबल पैक्ट
    1. यह अंतरराष्ट्रीय उड़ानो के परिचालन से संबंधित एक द्विपक्षीय समझौता है। कोविड 19 महामारी के काल में विभिन्न देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिये इस तरह के समझौते किये हैं।
    2. भारत ने हाल ही में एयर बबल पैक्ट के तहत बांग्लादेश के लिये भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति दे दी है।
    3. भारत अब तक 17 देशों-बहरीन, ओमान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, अमेरिका आदि देशों के साथ ऐसा समझौता कर चुका है।

    नाग मिसाइल
    1. नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसका हाल ही में राजस्थान के पोखरण में फाइनल ट्रायल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
    2. फाइनल ट्रायल के सफल परीक्षण के बाद अब इसे सेना में शामिल किया जाएगा।
    3. डीआरडीओ द्वारा विकसित नाग मिसाइल दिन और रात में दुश्मन टैंकों को ध्वस्त करने में सक्षम है।

    माइक्रो ATM
    1. हाल ही में माइक्रो ATM मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड के.संगमा द्वारा लांच किया गया।
    2. यह ATM हाथ से चलने वाली एक छोटी डिवाइस है जिसे बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट एजेन्टस को प्रदान किया जायेगा।
    3. इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधायें विशेषकर नकद निकासी के लिये आसानी होगी।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies