24 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने गृह राज्य गुजरात में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं- किसान सूर्योदय योजना, गिरनार रोपवे और देश के बड़े व आधुनिक कार्डियाक अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
2. किसान सूर्योदय योजना के तहत किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध रहेगी, जिससे किसानों को रात में जागने की जरूरत नहीं होगी तथा वन्य जीवो का खतरा भी कम होगा। अभी यह योजना गिर-सोमनाथ, पाटन और दाहोद जिलों में ही प्रारंभ की गई है।
3. जूनागढ़ में गिरनार में विश्व की सबसे बड़ी मंदिर रोपवे परियोजना भी प्रारंभ की गई जो 130 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
4. अहमदाबाद में "यू एन मेहता हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र" के परिसर में देश के सबसे बड़े हृदय रोग अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित किया यह 1251 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल होगा।
हरीश कुमार समिति
हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव में खर्च की सीमा की जांच करने के लिए हरीश कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
जैजिनी वर्गीज
1. यह ब्रिटेन में भारतीय मूल की प्लास्टिक सर्जन है जिन्हें "आउटस्टैंडिग यंग पर्सन ऑफ द वर्ल्ड, 2020" से सम्मानित किया जाएगा।
2. उन्हें यह सम्मान ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में अपना असाधारण योगदान देने के लिए प्रदान किया जाएगा
सखारोव पुरस्कार
1. बेलारूस में विपक्ष की नेता स्वेतलाना तिखानोव्स्काया को यूरोपीय संघ ने इस वर्ष के सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया।
2. उन्हें यह सम्मान देश में स्वतंत्र विचारों के प्रतिपादन तथा सत्ता पक्ष के खिलाफ अपनी लंबी लड़ाई के लिए प्रदान किया गया,स्वेतलाना ने राष्ट्रपति आलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ चुनाव में जमकर संघर्ष किया था।
3. सखारोव पुरस्कार यूरोपीय संघ द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला महत्वपूर्ण पुरस्कार है।
सैंड ड्यून पार्क
1. भारत के पहले सैंड ड्यून्स पार्क की स्थापना गोवा राज्य में की जा रही है।
2. यह पार्क विश्व बैंक की सहायता से स्थापित किया जाएगा।
3. यहां पर मरुस्थलीय क्षेत्र में पाए जाने वाले सैंड ड्यून्स के आधार पर रेत के टीले बनाए जाएंगे जिससे पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
के जे मोहम्मद
1. यह प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर थे जिनका हाल ही में निधन हो गया।
2. यही "जीरो बाबू" के नाम से प्रसिद्ध थे तथा इन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment