23 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स
स्मार्ट ब्लैकबोर्ड योजना
1. योजना तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य के 80000 सरकारी विद्यालयों में लागू की जाएगी।
2. इसके तहत विद्यार्थियों को ऑडियो विजुअल शिक्षण सामग्री के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
कालेश्वरम नहर परियोजना
1. यह तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजाना है।
2. इसके तहत गोदावरी नदी के पानी को लिफ्ट किया गया है।
3. हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस परियोजना को अवैध घोषित कर दिया।
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट(SOGA Report)
1. यह रिपोर्ट अमेरिका स्थित हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट द्वारा जारी की गई।
2. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में वायु प्रदूषण का सर्वाधिक जोखिम भारत में है।
3. भारत मे PM 2.5 निर्धारित मात्रा के लगभग 10 गुना अधिक पाया गया।
आईएनएस कवरत्ती
1. यह एक पनडुब्बी भेदी युद्धपोत है जिसे हाल ही में विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में एक समारोह द्वारा भारतीय नौसेना में सम्मिलित किया गया।
2. यह युद्धपोत अत्याधुनिक हथियारों,सेंसर और तकनीकों से युक्त है जिसे स्वदेशी प्रौद्योगिकी द्वारा तैयार किया गया है।
डॉ विजयलक्ष्मी रमनन
1. यह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी(विंग कमांडर) थी जिनका हाल ही में निधन हो गया।
2. इन्हें विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment