14 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स
राजमाता विजयाराजे सिंधिया
1. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने सौ रुपये का स्मारक सिक्का उनके सम्मान में जारी किया।
2. विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर के राजा जिवाजीराव सिंधिया की पत्नी तथा माधवराव सिंधिया की माता थी।
अटल नवोन्मेष मिशन और जीसीआई इंडिया के बीच नवाचार के लिये समझौता
1. विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन ने जीसीआई इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2. इसके अंतर्गत अटल टिकरिंग लैब के विद्यालयों में नवोन्मेषी कार्यबल तैयार किया जायेगा तथा स्टूडेंट्स के बीच तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
3. जीसीआई इंडिया ने हैदराबाद,बंगलुरु,चेन्नई और मुंबई में 100 विद्यालयों को इसके तहत गोद लिया है।
अर्थशॉट्स(Earthshots) पुरस्कार
1. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम तथा डेविड एटनबरो(प्रकृतिवादी) ने प्रकृति के संरक्षण,रक्षा तथा पुनर्स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Earthshots Prize प्रारंभ करने की घोषणा की।
2. इसके तहत अगके 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 10-10 लाख पाउंड के पांच पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे, जिसकी सहायता से वर्ष 2030 तक विश्व की सबसे गम्भीर पर्यावरणीय समस्याओं के लिए कम से कम 50 समाधान मुहैया कराए जाएंगे।
3. पहले पाँच अर्थशॉट्स पुरस्कार प्रकृति की रक्षा और पुनर्स्थापना, स्वच्छ हवा, महासागरों को पुनर्जीवित करना, कचरे में कमी और जलवायु परिवर्तन कैटेगरी में प्रदान किये जायेंगे।
कौमुदी मुंशी
1. प्रसिद्ध गुजराती गायिका कौमुदी मुंशी का 91 वर्ष की उम्र में के निधन हो गया उन्होंने गुजराती सुगम संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2. इन्हें "गुजरात की बुलबुल" भी कहा जाता था।
Commitment to Reducing inequality(CRI) Index 2020
1. यह सूचकांक ऑक्सफेम इंटरनेशनल द्वारा जारी किया जाता है।
2. इस वर्ष 158 देशों की सूची में भारत 129वें स्थान पर रहा।
3. इस सूचकांक में नार्वे की प्रथम रैंक जबकि दक्षिणी सूडान की अंतिम रैंक रही।
4. यह सूचकांक दुनिया में अमीर- गरीब के बीच अंतराल को रेखांकित कर उसे दूर करने का प्रयास करता है।
नेचिपु सुरंग
1. इसकी आधारशिला रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में रखी।
2. 450 मीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण बालीपारा-चारुदर-तवांग मार्ग पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment