• 👇Click Here to change language of Test

    24.9.20

    24 सितंबर 2020, करेंट अफेयर्स

                    24 सितंबर 2020, करेंट अफेयर्स

    एयरबस द्वारा हाइड्रोजन संचालित विमान बनाने की घोषणा
    1. विमानन कंपनी एयरबस ने यह घोषणा की है कि वह बस 2035 में पहला हाइड्रोजन संचालित विमान विकसित कर लेगी।
    2. एयरबस अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी है।
    3. हाइड्रोजन संचालित विमानों के विकास में जीरो कार्बन उत्सर्जन होने से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा।
    पैसेज नौसैनिक अभ्यास(Passage Exercise)
    1. यह नौसैनिक अभ्यास पूर्वी हिंद महासागर में भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के मध्य हो रहा है।
    2. इसमें भारत की तरफ से सह्याद्रि तथा करमुक पोत तथा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एचएमएएस होबार्ट हिस्सा लेंगे।

    सुरेश अंगड़ी
    1. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया।
    2. सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से सांसद थे।

    जेनेवा कन्वेंशन ऑन रोड ट्रैफिक
    1. इसे इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन रोड ट्रैफिक के नाम से भी जाना जाता है।
    2. हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश तथा राज्यों को यह सलाह दी है कि जब वह "अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट" जारी करें तो उसके पहले पेज पर इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन रोड ट्रैफिक का स्टांप लगा दे।
    3. यह कन्वेंशन एक अंतरराष्ट्रीय संधि है जो रोड की सुरक्षा तथा विकास को बढ़ावा देती है।
    4. यह कन्वेंशन 1949 में आयोजित यूनाइटेड नेशन की रोड और मोटर कॉन्फ्रेंस में हस्ताक्षर के लिए खोला गया तथा यह 1952 में लागू हुआ।
    5. भारत ने इस पर हस्ताक्षर 1949 में किये परंतु इसे अनुमोदित 1962 में किया।
    6. इस संधि के हस्ताक्षरकर्ता देशों को अपने यहां रोड सुरक्षा से संबंधित न्यूनतम मानकों को लागू करना होता है।

    आशालता वाबगांवकर
    1. आशालता फिल्म अभिनेत्री,गायिका तथा नाटककार थी जिनका 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
    2. इन्होंने हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था।

    सायनोबैक्टीरिया
    1. सायनोबैक्टीरिया या नीलहरित शैवाल के कारण अफ्रीका में हाथियों की मृत्यु हो रही है।
    2. यह साइनोबैक्टीरिया एक जहर उत्पन्न करता है और यह जहरयुक्त प्रदूषित पानी पीने से हाथियों की मृत्यु हो जाती है।

    बिलकिस बानो उर्फ दादी
    1. बिलकिस बानो उर्फ दादी को टाइम मैगजीन ने वर्ष 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में सम्मिलित किया है।
    2. बिलकिस बानो 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं जिन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में हुए विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था।
    3. इसके अतिरिक्त टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और आयुष्मान खुराना को भी इस सूची में सम्मिलित किया है।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies