18 सितंबर 2020, करेंट अफेयर्स
मानव पूंजी सूचकांक 2020
1. मानव पूंजी सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
2. मानव पूंजी सूचकांक 2020 में 174 देशों की सूची जारी की गई जिसमें भारत का 116वां स्थान रहा।
3. इस सूचकांक को जारी करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे आधारभूत घटकों को सम्मिलित किया जाता है।
कोसी नदी मेगा पुल
1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोसी नदी पर बने "मिथिला तथा कोसी क्षेत्र" को जोड़ने वाले एक रेल पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।
2. इस रेल पुल के निर्माण से बिहार में निरमाली और सरायगढ़ के बीच की दूरी 298 किलोमीटर से घटकर मात्र 22 किलोमीटर रह जाएगी।
3. यह महासेतु 1.9 किलोमीटर लंबा होगा जिस पर लगभग 516 करोड़ की लागत आयी है। नेपाल सीमा के नजदीक होने के कारण इस पुल का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है
नोट:- 1887 में निरमाली और सरायगढ़ के बीच रेलवे का निर्माण किया गया था. भयंकर बाढ़ और 1934 में आए विनाशकारी भूंकप से यह रेल लिंक बह गया. बाद में कोसी नदी में बाढ़ तथा मार्ग परिवर्तन की प्रवृत्ति को देखते हुए दोबारा इस पुल को बनाने का प्रयास नहीं किया गया।
डॉ कपिला वात्स्यायन
1. डॉ कपिला वात्सायन भारतीय शास्त्रीय नृत्य व कला से जुड़ी हुई थी जिनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
2. यह प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' की पत्नी थीं।
3. कपिला वात्स्यायन को पदम विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है साथ ही वह राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा
1. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लोकसभा में पेश किए गए तीन कृषि बिलो के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया।
2. कृषक उपज,व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन व सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषि सेवा विधेयक 2020 तथा आवश्यक वस्तु विधेयक पेश किया था। हरसिमरत कौर ने इन्हें किसान विरोधी बताया जिनसे किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अशोक गस्ती
1. राज्यसभा सांसद और बीजेपी के सक्रिय नेता अशोक गस्ती का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया।
2. यह कर्नाटक के रायचूर जिले से आते थे तथा सविता समाज एवं आरएसएस से जुड़े हुए थे।
IBSA के विदेश मंत्रियों की बैठक
1. भारत, ब्राजील और दक्षिणी अफ्रीका के संगठन IBSA के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की।
2. इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों पर एक संयुक्त बयान जारी किया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा,आईसीटी सहयोग,सैन्य अभ्यास,कृषि,शहरी विकास पर चर्चा की गई।
नोट:- इब्सा की स्थापना जून 2003 में हुई थी तथा यह भारत,ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है।
फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट
1. फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट इटली के रोम में स्थित है जिसे यूनाइटेड किंगडम की एयरपोर्ट एवं एयरलाइन सर्विस फर्म 'स्काईट्रैक्स' ने "कोविड-19 फाइव स्टार एयरपोर्ट रेटिंग" प्रदान की है। यह रैंकिंग पाने वाला फिमिसिनो इंटरनेशनल पहला एयरपोर्ट है।
2. इस एयरपोर्ट को लियोनार्डो दा विंची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं।
3.इस एयरपोर्ट द्वारा कोविड-19 के दौरान अपनाई गई स्वच्छता प्रक्रिया, जांच ,नमूना परीक्षण आदि बेहतरीन रहीं।
जिबूती आचार संहिता/ जेद्दा संशोधन
1. हाल ही में ऑनलाइन माध्यम से हुई जिबूती आचार संहिता की बैठक में भारत को पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल कर लिया गया है।
2. अभी तक जापान, नॉर्वे, ब्रिटेन और अमेरिका इस समय पर्यवेक्षक के तौर पर सम्मिलित थे।
3. जिबूती आचार संहिता/ जेद्दा संशोधन 18 देशों का एक समूह है जिसमें हिंद महासागर क्षेत्र, अफ्रीका का पूर्वी तट, अदन की खाड़ी, लाल सागर आदि के निकटवर्ती देश शामिल हैं।इसकी स्थापना जनवरी 2009 में समुद्री डकैती,लूटपाट आदि को रोककर समुद्री सुरक्षा प्रदान करना था।
4. भारत को इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल किए जाने से हिंद महासागरीय क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment