14 सितंबर 2020, करेंट अफेयर्स
हिंदी दिवस
1. प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
2. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ,वर्धा के आग्रह पर 1953 से 14 सितंबर को संपूर्ण भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है।
3. 14 सितंबर 1949 को ही यह निर्णय लिया गया कि भारत की राजभाषा हिंदी होगी।
4. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं,स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में हिंदी संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
डाक विभाग की "फाइव स्टार गांव" योजना
1. डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपनी योजनाओं के 100% कवरेज सुनिश्चित करने के लिये फाइव स्टार गांव योजना की शुरूआत की है।
2. डाक विभाग के 'ब्रांच ऑफिस' इस योजना के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेंगे।
3. इस योजना से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के गांवों में लोगों को डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक कर डाक उत्पाद एवं सेवाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी।
नोट:- प्रारंभ में यह योजना महाराष्ट्र राज्य में लागू की गई है यहां के अच्छे अनुभव के आधार पर इसे देशभर में लागू किया जाएगा।
इजराइल और बहरीन के बीच शान्ति समझौता
1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात के बाद इजराइल और बहरीन के बीच शांति समझौता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
2. अब इजिप्ट, जॉर्डन और यूएई के बाद बहरीन चौथा देश हो गया है जिसने इज़राइल को एक देश के तौर पर मान्यता प्रदान की है।
3. बहरीन फारस की खाड़ी में स्थित एक द्वीपीय देश है जिसकी राजधानी मनामा है और यहां की लगभग 31% जनसंख्या भारतीय है।
नोट:- संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल के मध्य एक समझौता ट्रंप के प्रयासों से हुआ जिसे "अब्राहम अकॉर्ड" भी कहा जाता है जिसके तहत यूएई ने इजरायल को एक देश के तौर पर मान्यता प्रदान की।
रघुवंश प्रसाद सिंह
1. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का बीमारी के कारण एम्स में निधन हो गया।
2. वह बिहार के वैशाली लोकसभा से चुनकर आते थे तथा इन्होंने मनरेगा तथा ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ब्रह्मपुत्र घाटी के ऊपर ओजोन परत का क्षरण
1. आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज(ARIES),नैनीताल ने अपने एक अध्ययन में इस बात का खुलासा किया है कि ब्रह्मपुत्र घाटी के ऊपरी क्षेत्र में ओजोन परत का क्षरण हो रहा है।
2. इस ओजोन परत के क्षरण का मुख्य कारण नाइट्रस ऑक्साइड(NO) और वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड(VOC) जैसे प्रदूषक हैं।
स्टार्टअप के लिए बेहतर इकोसिस्टम रैंकिंग
1. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) द्वारा स्टार्टअप्स को बेहतर एवं मजबूत इकोसिस्टम उपलब्ध कराने वाले राज्यों की रैंकिंग जारी की गयी। इसमें 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को सम्मिलित किया गया।
2. इस सूची में गुजरात को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्रदान की गई अर्थात गुजरात ने स्टार्टअप्स को सबसे ज्यादा अनुकूल माहौल प्रदान किया। पिछले वर्ष की रैंकिंग में भी गुजरात टॉप पर था।
3. इसके अतिरिक्त कर्नाटक, केरल, बिहार ,उड़ीसा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
4. इस रैंकिंग के लिये संस्थागत समर्थन, अनुपालन सुगमता,सीड फंडिंग,वेंचर फंडिंग, सार्वजनिक खरीद नियमों छूट, इंक्यूबेशन सेंटर,जागरूकता एवं पहुंच जैसे मानकों को आधार बनाया गया।
UiPath का आंध्रप्रदेश के साथ समझौता
1. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर कंपनी UiPath ने आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन(APSSDC) के साथ साझेदारी की है जिसका उद्देश्य 50,000 से अधिक युवाओं को रोबोटिक्स कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना है।
2. इसमें APSSDC,UiPath की शैक्षणिक गतिविधियों के लिये एक रीजनल सेंटर के रूप में कार्य करेगा।
3. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार परक तथा मांग आधारित कौशल प्रदान कर उनके भविष्य को सुधारना है।
नाविद अफकारी
1. ईरान के युवा रेसलर(पहलवान) नाविद अफकारी को ईरान में फांसी की सजा दे दी गई। इस रेसलर को फांसी ना देने की अपील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित हजारों एथलीटों द्वारा की गई थी।
2. अफकारी पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने तथा एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था।
3. ईरान की इस घटना की विश्व भर में निंदा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment