• 👇Click Here to change language of Test

    29.8.20

    SCIENCE QUIZ PART- 9: सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-9


    SCIENCE QUIZ PART- 9: सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-9

    कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- -जड़ों से

    'विटामिन-सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?-- आंवला

    किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? -- वॉटसन

    सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? --- सूर्य

    धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है -- -नीम

    प्रकाश छोटे- छोटे कणों से मिलकर बना है जिसे कहते हैं? -- फोटॉन

    अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? --- काला

    अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? -- प्रकीर्णन

    दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ? ---गैलीलियो

    सूर्य में होता है? --- हाइड्रोजन व हीलियम

    लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है? — फॉर्मिक अम्ल

    हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन- सा है? —प्रकन्द

    भोजपत्र उत्पन्न होता है? --- बेटुला की छाल से

    'क्षोभमण्डल' शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था? --- तिसराँ द बोर

    पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण कोन क्या कहते हैं? -- पार्थिक विकिरण

    सूर्यातप पृथ्वी पर किस प्रकार की तरंगों के रूप में पहुँचता है? --- लघु तरंग के रूप में

    द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहाँ है. ? -- प्रशान्त महासागर

    जब सूर्य , चन्द्रमा एवं पृथ्वी लगभग एक ही सरल रेखा में स्थित होते हैं , तव उस स्थिति को क्या कहा जाता है? -- दैनिक ज्वार

    सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है? --- वॉन लेक

    किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप-रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है? --- एरिडोसोल

    जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ? --हाइड्रोफाइट्स

    मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है? --- वर्षा वन

    एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? ---रॉटजन

    प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है? -- पोटैशियम

    आलू किस कुल से सम्बन्धि है. ? -सोलेनेसी

    दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है? --- छाल

    तारपीन का तेल किससे प्राप्त होताहै. ? --ताड़ के वृक्ष से

    इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने किया था? --- राइट ब्रदर्स

    दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र निम्न में से कौन-सा है? -- न्यू कैसल

    किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है? -- भूमध्यसागरीय

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies