• 👇Click Here to change language of Test

    20.8.20

    20 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स

                     20 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स

    राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी(National Recruitment Agency)
    1. सामान्य पात्रता परीक्षा(CET) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है।
    2. यह एजेंसी द्वारा ग्रुप-बी तथा ग्रुप-सी के गैर तकनीक पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
    3. सामान्य पात्रता परीक्षा स्कोर(CET score) परिणाम घोषित होने की तिथि से लेकर 3 वर्ष तक मान्य होगा।
    4. NRA में रेलवे बोर्ड, वित्त मंत्रालय, कर्मचारी चयन आयोग आदि संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
    5. अभ्यर्थी CET की परीक्षा अपनी आयु सीमा के अंदर कितनी भी बार दे सकता है, अनुसूचित जाति/जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सरकारी नीति के अनुरूप अन्य वर्गों आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
    6. इस एजेंसी के गठन से भर्ती प्रक्रिया सरल, सुगम एवं पारदर्शी हो जाएगी।
    जयपुर,गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डा
    1. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जयपुर,गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डो को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) के तहत लीज़ पर देने को प्रस्ताव मंजूरी प्रदान की गयी है।
    2. तीनों एयरपोर्टों को 50 साल के लिए मैसर्स अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को लीज पर दिया जाएगा।
    3. अब इन एयरपोर्टस का संचालन,विकास और प्रबंधन का कार्य इसी कम्पनी द्वारा किया जाएगा।

    रेल बाइसाइकिल
    1. भारतीय रेलवे ने रेलवे पटरी की जांच व निगरानी के लिए रेल बाइसाइकिल प्रणाली को विकसित किया है।
    2. इस बाइसाइकिल के द्वारा रेलवे के तकनीकी कर्मचारी गर्मी, बरसात व सर्दी के मौसम में आसानी से खराब या टूटी- फूटी पटरियों तक पहुंच कर उसकी मरम्मत कर सकते हैं।
    3. एक रेल बाइसाइकिल 2 लोग सवार हो सकते हैं तथा इसे आसानी से खोला एवं जोड़ा जा सकता है।

    निन्जा ड्रोन
    1. भारतीय रेलवे निंजा ड्रोन की खरीदारी एवं तैनाती करेगी।
    2. इस ड्रोन की सहायता से भारतीय रेलवे अपराधों ,चोरियों, प्रदूषण फैलाने वालों आदि पर नजर रख सकेगी जिससे यात्रियों तथा रेलवे की सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

    प्रोजेक्ट फोर्स
    1. प्रोजेक्ट फोर्स पूर्वी भूमध्य सागर में प्राकृतिक गैस एवं अन्य संसाधनों को लेकर चल रही प्रतिद्वंदिता है।
    2.  वर्ष 2018 में साइप्रस के समीप ब्लॉक-6 में प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार खोज गया, इसके बाद से यहां इस पर अधिकार को लेकर तुर्की,साइप्रस,ग्रीस,इज़रायल आदि देशों में प्रतिद्वंदिता आरंभ हो गई।
    3. 2019 में "पूर्वी भूमध्यसागरीय गैस फोरम" का निर्माण ग्रीस, इजराइल,जॉर्डन,साइप्रस,मिस्र,फिलीस्तीन आदि देशों ने मिलकर किया था तथा यह देश 1900 किमी लंबी पूर्वी भूमध्यसागरीय पाइप लाइन का निर्माण कर पूर्वी यूरोप में गैस की सप्लाई करने पर सहमत हुए।
    4. हाल ही में फ्रांस व अमेरिका ने भी इस क्षेत्र में दखलअंदाजी को बढ़ाया है।

    मिलने आइस सेल्फ(Milne ice self)
    1. "मिलने आइस सेल्फ" कनाडियन आर्कटिक में स्थित है जो वास्तव में एलेसमेरे सेल्फ का ही एक टुकड़ा है। 
    2. अब "मिलने आइस सेल्फ" का 40% भाग नष्ट हो गया है जिसका कारण ग्लोबल वार्मिंग बताया जा रहा है।
    नोट- एलेसमेरे आइस सेल्फ कनाडियन आर्कटिक में स्थित दूसरा सबसे बड़ा आइस सेल्फ है जो एलेसमेरे द्वीप के उत्तरपश्चिम में स्थित है।

     मंडुआडीह रेलवे स्टेशन
     यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है जिसका अब नाम बदलकर "बनारस रेलवे स्टेशन" रख दिया गया है।

    रसेल किर्श
    1. यह प्रसिद्ध कंप्यूटर वैज्ञानिक थे जिनका अमेरिका के पोर्टलैंड में निधन हो गया।
    2. इन्होंने पिक्सेल(pixel) का आविष्कार किया था।
    3. इन्होंने ही दुनिया में पहली बार डिजिटल तस्वीर को स्कैन भी किया था।
    4. किर्श को दुनिया का पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर, SEAC- Standards Eastern Automatic Computer, विकसित करने के लिये भी जाना जाता है।

    स्मॉग टॉवर
    1. दिल्ली सरकार ने स्मॉग टावर के निर्माण के लिए आईआईटी दिल्ली और टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।
    2. स्मॉग टावर एक "एयर प्यूरीफायर" होता है जो आसपास की प्रदूषित हवा को सोख लेता है तथा इसमें लगे कई फिल्टरो एवं उपकरणों द्वारा इस हवा को स्वच्छ कर पुनः वायुमंडल में छोड़ दिया जाता है।

    जो बिडेन
    1. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने नवंबर 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जो बिडेन को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
    2. जो बिडेन का मुकाबला वर्तमान रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
    3. जो बिडेन की सहयोगी कमला हैरिस(भारतीय मूल) डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies