• 👇Click Here to change language of Test

    14.8.20

    14 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स

                 14 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स
    अतुल्य
    1. एक माइक्रोवेव डिवाइस है जो किसी स्थान को 30 सेकंड में सेनेटाइज कर कोरोना जैसे वायरस को विघटित कर सकती है।
    2. इस माइक्रोवेव-स्ट्रेलाइजर का निर्माण डीआरडीओ के अंतर्गत पुणे स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ने किया है।
    3. इसका प्रयोग गैर-धात्विक वस्तुओं पर किया जा सकता है।

    कर्म साथी प्रकल्प योजना
    1. पश्चिम बंगाल में इस योजना की शुरुआत एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए की गई है।
    2. इसके अंतर्गत युवाओं को बैंक से सॉफ्ट लोन तथा सब्सिडी प्रदान किए जाएंगे।
    3.  इस योजना के लिए 500 करोड रुपए का आवंटन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किया गया है।

    ऑर्गेनिक फार्मिंग एवं फार्मर्स
    1. भारत विश्व में ऑर्गेनिक किसानों की संख्या के मामले में प्रथम स्थान पर है।
    2. भारत ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्रफल के मामले में नौवें स्थान पर है।
    3. सिक्किम भारत का पहला राज्य है जहां पूर्णतया ऑर्गेनिक खेती की जाती है।
    4. भारत ऑर्गेनिक वस्तुओं जैसे चावल,दालें, औषधीय पौधों, सोयाबीन, चाय आदि का निर्यात भी करता है।

    स्वच्छ भारत मिशन अकादमी 
    1. यह एक फोन-आधारित अकादमी है इसके तहत एक घंटे का प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया जाता है। इसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ,खुले में शौच से मुक्ति, कचरा मुक्ति आदि कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    2. इस अकादमी का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया।

    Arrow-2
    1. इजराइल का एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसका हाल ही में सफल परीक्षण किया गया है।
    2. यह मल्टी-लेयर सिस्टम है जिसके द्वारा गाज़ा एवं लेबनान की तरफ से होने वाले छोटी एवं मध्यम दूरी रेंज के रॉकेट हमले तथा ईरान के लंबी दूरी की मिसाइल हमलों से इजराइल अपने आप को सुरक्षित रख सकता है।

    वीमेन कनेक्ट चैलेंज
    1. रिलायंस फाउंडेशन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट(USAID) के साथ मिलकर इसको भारत में लांच किया है।
    2. इसके तहत महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त कर डिजिटल डिवाइड को कम करना है।




    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies