कमला हैरिस
1. भारतीय-अमेरिकी "कमला हैरिस" को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
2. कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता अफ्रीकी हैं।
3. यदि वह उपराष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो इस पद पर पहुँचने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी और अफ्रीकी होगी, साथ ही अमेरिका की प्रथम महिला उपराष्ट्रपति होगी।
लोया जिरगा
1. यह अफगानिस्तान की महापरिषद है जिसे किसी राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे या युद्ध आदि समस्याओं को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है। लोया जिरगा में विभिन्न धार्मिक,सामाजिक,जातीय एवं जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं जो आपसी सहमति के आधार पर किसी मुद्दे पर निर्णय लेते हैं।
2. हाल ही में लोया जिरगा द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान के 400 आतंकवादियों को रिहा करने की मंजूरी प्रदान की गई है।
3. इनकी रिहाई के बाद तालिबान और अफगानिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व के बीच शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त होगा।
इंदिरा वन मितान योजना
1. योजना छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा वनवासियों,आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई है।
2. इस योजना के अंतर्गत आदिवासियों के दस हज़ार गांवों में युवाओं के समूह गठित किये जाएंगे जिनके द्वारा वन उपज खरीद,मार्केटिंग,प्रसंस्करण आदि की व्यवस्था की जाएगी।
3. इसके साथ ही वनोपज प्रसंस्करण केंद्रों की भी स्थापना की जाएगी।
नम्बी नारायण
1. यह इसरो वैज्ञानिक थे जिन पर जासूसी का आरोप लगा था।
2. बाद में यह आरोप गलत पाया गया जिससे इन्हें मान-हानि एवं अपने ऊपर हुई प्रताड़ना के लिये केरल सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में लगभग 2 करोड़ रुपये प्रदान किये गए।
नोट:- नंबी नारायण 1970 के दशक क्रायोजेनिक इंजन पर कार्य कर रहे थे परंतु जब वह 1994 में क्रायोजेनिक इंजन तैयार करने की अंतिम अवस्था में थे तभी इन पर क्रायोजेनिक तकनीक पाकिस्तान को बेचने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में सीबीआई की जांच द्वारा इन्हें निर्दोष करार दिया गया इसलिए यह अपने खिलाफ हुई ज्यादतियों के लिए न्यायालय गए।
पी.के.मुथुसामी
तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार थे जिनका हाल ही में निधन हो गया ।
कृषि मेघ
1. कृषि में डाटा रिकवरी सेंटर है जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा लांच किया गया है।
2. इस डाटा रिकवरी सेंटर की स्थापना हैदराबाद स्थित "राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी" की गई है।
3. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत कृषि मेघ की स्थापना की गई है।
4. इस डाटा रिकवरी सेंटर की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) के आंकड़ों ,सूचनाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
No comments:
Post a Comment