• 👇Click Here to change language of Test

    11.8.20

    11 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स

                   11 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स
    कृषि बुनियादी ढांचा कोष
    1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि बुनियादी ढांचा कोष का शुभारंभ किया गया है।
    2. इस कोष का उपयोग फसल कटाई के बाद स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन, विपणन आज बुनियादी ढांचाओं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।
    3. इससे किसानों को अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने तथा बाजार में उचित दामों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

    सबमरीन केबल कनेक्टिविटी 
    1. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 2300 किलोमीटर लंबी अंडमान निकोबार द्वीप समूह सबमरीन केबल कनेक्टिविटी का उद्घाटन किया गया।
    2. यह ऑप्टिकल फाइबर केबल चेन्नई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मध्य बिछाई गई है।
    3. इसकी शुरुआत से अंडमान में मोबाइल,इंटरनेट की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी इससे सूचना,व्यापार,शिक्षा,पर्यटन आदि को बढ़ावा मिलेगा।

     रेलवे स्वच्छता सप्ताह
     1. भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से होगी।
     2. इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनी, परिसर में आदि को स्वच्छ किया जाएगा।

    एयर सुविधा 
    1. यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा प्रारंभ किया गया है।
    2. यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म, क्वारन्टीन प्रोसेस, अराइवल ,डिपार्चर आदि से संबंधित सुविधाएं प्रदान करता है।

    माथेरान हिल स्टेशन
    1. माथेरान हिल पारितंत्र में 77 नई तितलियों की प्रजातियों की खोज की गई है।
    2. माथेरान हिल स्टेशन पश्चिमी घाट क्षेत्र के रायगढ़ जिले में (महाराष्ट्र राज्य) में स्थित है।
    3. बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा किए गए अध्ययन में तितलियों की इन प्रजातियों के बारे में पता चला।



    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies