• 👇Click Here to change language of Test

    2.7.20

    देश का पहला प्लाज्मा बैंक

    देश का पहला प्लाज्मा बैंक-
    1. यह दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज में खोला गया है।
    2. यहां प्लाज़्मा,कोविड-19 बीमारी से ठीक हुए व्यक्तियों से इकट्ठा किया जाएगा और जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें प्रदान किया जाएगा।
    3. दिल्ली उन कुछ राज्यों में से एक है जहां प्लाजमा थेरेपी द्वारा कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा।
    4. प्लाज्मा वही व्यक्ति दे सकते जो कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके हो, जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो और वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित न हो। इसके लिए उनकी अनुमति आवश्यक होगी।
    5. प्लाज़्मा दान करने वाला व्यक्ति 3 सप्ताह पहले कोविड-19 बीमारी से मुक्त हो चुका हो और उसकी कोविड-19 रिपोर्ट दो बार नकारात्मक आ चुकी हो।
    6. प्लाज्मा लेने के इच्छुक व्यक्ति को डॉक्टर के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

    प्लाज़्मा- प्लाज्मा रक्त में पाया जाने वाला तरल द्रव्य जिसे फ्लूड मैट्रिक्स भी कहते हैं। यह कुल रक्त मात्रा का लगभग 55% होता है इसमें लाल रक्त कोशिकाएं ,श्वेत रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स तैरते रहते हैं ।प्लाज्मा में लगभग 92% पानी तथा 8% में प्रोटीन, शर्करा एवं तीनों रक्त कोशिकाएं पाई जाती हैं।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies