• 👇Click Here to change language of Test

    23.7.20

    जोरम मेगा फूड पार्क

    जोरम मेगा फ़ूडपार्क
    मिजोरम के कोलासिब जिले(खामरंग गांव) में इस फ़ूडपार्क की स्थापना की जाएगी।
     हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर ने इस पार्क का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम द्वारा किया।
    इस फूड पार्क से लगभग 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा लगभग 25000 किसान लाभान्वित होंगे।
    यह मिजोरम में परिचालित होने वाला प्रथम मेगा फूड पार्क होगा।

    मेगा फूड पार्क योजना:-
    1. देश में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत मेगा फूड पार्कों की स्थापना की जाती है।
    2. मेगा फूड पार्क का प्रमुख उद्देश्य जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थों की बर्बादी को रोकना ,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना,कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ना तथा  किसानों की आय वृद्धि आदि हैं।
    3. इनका कार्यान्वयन स्पेशल पर्पज व्हीकल(SPV) द्वारा किया जाता है।
    4. मेगा फूड पार्क के लिए सरकार द्वारा ₹50 करोड़ की सहायता दी जाती है।
    5. हिमालयी एवं उत्तरी पूर्वी राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा कुल लागत राशि का 75% प्रतिशत भाग वहन किया जाता है।
    6. इसके अंतर्गत 37 मेगा फूड पार्को की स्थापना की जाएगी।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies