• 👇Click Here to change language of Test

    23.6.20

    वित्तीय कार्रवाई कार्य बल(FATF)

    वित्तीय कार्रवाई कार्य बल(FATF)-

    प्रसंग:-
    हाल ही में, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के तत्वावधान में, मनी लॉन्ड्रिंग और टेररिज्म (EAG) प्लेनरी मीटिंग के वित्तपोषण पर भारत ने 32 वें विशेष यूरेशियन समूह में भाग लिया है।

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों ने आतंक-वित्तपोषण पर विवरण प्रस्तुत किया।

    एफएटीएफ की आभासी पूर्ण बैठक(virtual meeting) 24 जून 2020 को आयोजित होने वाली है।

    वित्तीय कार्रवाई कार्य बल(Financial Action Task Force):-

    1.फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) पेरिस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान 1989 में स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है।

    2.एफएटीएफ का उद्देश्य  धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए अन्य संबंधित खतरों से निपटने के लिए कानूनी मानकों का निर्धारण करना है साथ ही साथ रेगुलेशन और परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है।

    3.इसका सचिवालय पेरिस में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) मुख्यालय में स्थित है।

    स्रोत: द हिंदू

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies