• 👇Click Here to change language of Test

    9.6.20

    न्यूजीलैंड हुआ कोरोना मुक्त

    न्यूजीलैंड हुआ कोरोना मुक्त-
    न्यूजीलैंड में पिछले लगभग बीस दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है तथा उसने अपने सभी एक्टिव मरीजों को ठीक कर लिया है। अब वहां कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है।
    न्यूजीलैंड की कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है तथा सभी देश आज कोरोना को मात देने के लिए उसके द्वारा अपनाए गए तरीकों की ओर देख रहे हैं।कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतने में अहम भूमिका वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने निभाई।
    न्यूजीलैंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या लगभग 1500 तक पहुंच पाई तथा वहां 22 व्यक्ति कोरोना के कारण मृत्यु के शिकार हुए।
    न्यूजीलैंड अगर कोरोना से जंग जीत पाया तो इसकी मुख्य वजह निम्नलिखित रही है-
    1. जब वहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 के आसपास थी तब वहां कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया गया।
    2. वहां के नागरिकों ने भी लॉकडाउन का पालन बेहतर ढंग से किया।
    3. कोरोना की जांच अधिक से अधिक की गई ,न्यूजीलैंड में औसतन 1 लाख व्यक्तियों पर 2200 लोगों की जांच की गई जो भारत में की जा रही जांच से 11 गुना अधिक है।
    4. मरीजों को आशंका के आधार पर क्वारन्टीन किया गया।
    5. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया तथा संक्रमित जगहों को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया।
    6. कोरोना मरीजोंं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
    इन सब उपायों को अपनाकर न्यूजीलैंड कोरोना की चेन तोड़ने में सफल रहा और उसने लॉकडाउन को अपने यहां से हटा दिया इस प्रकार वहां लॉकडाउन मजबूरी में नहीं बल्कि कोरोना से जीत के बाद हटाया गया है।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies