• 👇Click Here to change language of Test

    4.6.20

    'स्वदेश' पहल

    'स्वदेश' पहल-
    1.कोरोना महामारी के चलते वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारत आने वाले नागरिकों की स्किल मैपिंग करने के लिए स्वदेश पहल प्रारंभ की गई है जिससे वापस लौटने वाले भारतीयों को रोजगार प्रदान किया जा सके।
    SWADES- Skilled Workers Arrival Database for Employment Support
    2.यह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त पहल है।
    3.इसका मुख्य उद्देश्य भारत लौटने वाले भारतीयों का एक डेटाबेस तैयार करना है ताकि वह भारतीय एवं विदेशी कंपनियों की जरूरतों को पूरा कर सकें और उन्हें वहां  समायोजित किया जा सके।
    4.इस पहल के अंतर्गत स्किल इंडिया मिशन एकत्र जानकारी को देश की उपयुक्त कंपनियों के साथ साझा करेगा।
    5.वापस लौटने वाले नागरिकों को स्वदेश स्किल कार्ड जारी किए जाएंगे
    6.राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन इस पहल को क्रियान्वित करने में मदद करेगा।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies