• 👇Click Here to change language of Test

    2.6.20

    चैंपियंस पोर्टल

    चैंपियंस पोर्टल-
    छोटे कारोबारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को तकनीकी के माध्यम से दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने 1 जून 2020 को चैंपियंस नामक पोर्टल लांच किया। ये सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक पहल है।
    CHAMPIONS-Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength
    उद्देश्य-
    1. सूक्ष्म ,लघु एवं  मध्यम उद्यमों की कठिन स्थितियों में वित्त, कच्चे माल ,श्रम एवं अनुमति आदि के संदर्भ में मदद करना।
    2. चिकित्सा उपकरणों एवं उनसे संबंधित उत्पादों जैसे पीपीई किट एवं मास्क आदि के विनिर्माण में  सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए नए अवसरों की पहचान करना।
    3. क्षमतावान उद्यमों को प्रोत्साहित करना तथा उनके लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके तलाशना।
    चैंपियंस पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं-
    यह एमएसएमई क्षेत्र की सहायता के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है।
    यह देश का प्रथम पोर्टल है जिसे केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली से जोड़ा गया है अर्थात यदि कोई व्यक्ति CP GRAM पर शिकायत करता तो यह सीधे चैंपियंस पोर्टल पर आ जाएगी।
    इस पोर्टल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,डाटा एनालिटिक्स एवं मशीन लर्निंग से लैस किया गया है जिससे यह कारोबारियों की शिकायत के बिना भी उनकी समस्या का निवारण कर सकता है।
    यह पोर्टल तकनीक पर आधारित मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम है जिससे प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर हर चुनौती को अवसर मेंं बदल सकता है।
    इसका कंट्रोल रूम नई दिल्ली में एमएसएमई सचिव केेे कार्यालय में बनाया गया है  राज्यों के विभिन्न्न कार्यालयों को इससे जोड़ा गया है अब तक स्थानीय स्तर पर 66 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं जिन्हें इस पोर्टल सेे जोड़ दिया गया है।(हब एवं स्पोक मॉडल)
    अधिकारियों को स्पष्ट को निर्देश दिया गया हैै कि कोई भी फाइल  72 घंटे से अधिक समय तक न रोकी जाए।


    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies