• 👇Click Here to change language of Test

    10.5.20

    World Geography Quiz: 'विश्व का भूगोल' विषय से जुड़े 300 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर


    हेल्लो दोस्तो , कैसे हैं आप सब बहुत दिन हुए जो पोस्ट नहीं लिंक पाया इसलिए क्षमा प्रार्थी हूँ. आज की  इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल से संबंधित 300 बहुत ही अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों व इनके उत्तरों को साझा करेंगे  जो सभी Exams की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिनमें भूगोल पूछा जाता है तो चलिए शुरू करते हैं.  –


    • भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता का क्या नाम है? – पेशेल 
    • प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक का क्या नाम है? – अलबरूनी 
    • वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग  है? – हाइग्रोग्राफ 
    •  रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है? – भूकम्प के झटके 
    • समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – आइसोगोनल 
    • सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है? – 3 जनवरी को
    • हमारे सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़े ग्रह क्या नाम है? – शनि 
    • भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – होमोसिस्मल 
    • किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है? – संवहनीय वर्षा 
    • विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है? – पूर्वी अफ्रीका में 

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies