• Subject wise Online Test/Quiz

    👇Click Here to change language of Test

    11.4.20

    Coronavirus Important Questions in Hindi: कोरोना वायरस पर आधारित परीक्षा उपयोगी प्रश्नोत्तरी

    Corona virus Important Questions in Hindi: आज हम आपको कोरोना वायरस पर परीक्षा उपयोगी प्रश्नोत्तरी साझा करने जा रहे हैं जोकि आगामी परीक्षा की द्रष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है. 

    प्रश्न- कोरोना वायरस की शुरुआत  किस देश व शहर कहां से हुई?
    उत्तर- चीन के बुहान शहर से
    प्रश्न- WHO ने कोरोनावायरस को क्या नाम दिया ?
    उत्तर- 2019  ncov
    प्रश्न- कोरोना वायरस क्या है?
    उत्तर-  कोरोना Nido वायरस के परिवार से संबंधित है
    प्रश्न- सूक्ष्मदर्शी (MIMICROSCOPE) द्वारा देखने पर इसकी संरचना कैसी दिखाई पड़ती है?
    उत्तर- CROWN (मुकुट) के तरह
    प्रश्न-विश्व के किस संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को ग्लोबल इमरजेंसी लागू की?
    उत्तर WHO
    प्रश्न- भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में कोरोना वायरस के कारण राज्य की आपदा की घोषणा की गई?
    उत्तर- केरल
    प्रश्न-  WHO ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कितनी धनराशि दान की है?
    उत्तर USD 675  मिलियन
    प्रश्न- एडीबी ने कोरोनावायरस का मुकाबला करने के लिए कितनी राशि की मंजूरी दी है?
    उत्तर- दो मिलियन अमेरिकी डॉलर
    प्रश्न-  ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन किस भारतीय वैज्ञानिक की अगुवाई में तैयार की जा रही है?
    उत्तर- S.S Vasan
    Coronavirus Important Questions in Hindi: कोरोना वायरस पर आधारित परीक्षा उपयोगी  प्रश्नोत्तरी

    प्रश्न- वह कौन सा देश है जिसने कोरोनावायरस से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया ?
    उत्तर- भारत
    प्रश्न-हाल ही में चीन से 324 भारतीयों को लेकर कौन सा विमान नई दिल्ली पहुंचा?
    उत्तर- एयर इंडिया
    प्रश्न- हाल ही में देश ने चीन ,म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है?
    उत्तर- भारत
    प्रश्न- वायरस कोरोना का नाम किस आधार पर रखा गया है?
    उत्तर- इसके विशेष ‘आकार’ के आधार पर
    प्रश्न- 2019 में कोरोनावायरस की उत्पत्ति किस रूप में हुई थी?
    उत्तर. नोवेल कोरोना वायरस (CCOVID-19)
    प्रश्न- कोरोनावायरस नाम के आगे नोबेल शब्द क्यों जोड़ा गया?
    उत्तर- क्योंकि यह कोरोना परिवार का नया सदस्य है.
    प्रश्न- सर्वप्रथम नोबेल कोरोना वायरस को किस नाम से जाना गया था?
    उत्तर- SARS COV 2
    प्रश्न- कोरोनावायरस किस प्रकार का एक बीमारी है?
    उत्तर कोरोनावायरस (Coronavirus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है(BYBy wiki)
    प्रश्न- कोरोना वायरस किस विशाल विषाणु परिवार से संबंधित है?
    उत्तर Nido फैमिली
    प्रश्न कोरोना वायरस की दो मुख्य वायरस कौन से हैं?
    उत्तर MARS COV & SARS COV
    प्रश्न कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है?
    उत्तर RNA
    प्रश्न- कोरोनावायरस परिवार की कितने विषाणु जो केवल इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं?
    उत्तर 7
    प्रश्न- covid 19 का पूर्ण रूप क्या है?
    उत्तर- कोरोना वायरस डिजीज
    प्रश्न- कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला मानवीयम कौन सा है?
    उत्तर- फेफड़े
    प्रश्न- भारत में पहला मामला किस राज्य में सामने आया था?
    उत्तर- केरल
    प्रश्न- कोरोनावायरस वैक्सीन का प्रथम मानवीय परीक्षण किस पर किया गया?
    उत्तर- जेनिफर हॉलर
    प्रश्न- मानव पर परीक्षण कॉमेडी 19 के लिए तैयार वैक्सीन को किस नाम से जाना जाएगा?
    उत्तर- mRNA-1273
    प्रश्न- प्रधानमंत्री मोदी ने किस दिन को जनता कर्फ्यू डे के रूप में चुना है?
    उत्तर 22 मार्च
    प्रश्न- कौन सी बॉलीवुड सिंगर जो कोरोना पॉजिटिव के कारण अखबार में सुर्खियों में रही?
    उत्तर कनिका कपूर
    प्रश्न- अब तक के आंकड़ों के अनुसार कौर वायरस के कारण सर्वाधिक मौतें किस देश में हो रही हैं?
    उत्तर- USA(अमेरिका)
    प्रश्न- किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक आपदा घोषित किया?
    उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO
    प्रश्न- कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह क्या मानी जा रही है?
    उत्तर- सीफूड




    पोस्ट लिखें जाने तक........

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies