'किसान व मजदूर आन्दोलन' के बारे में अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
● ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया— वल्लभ भाई पटेल, 1928 ई.
● किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन रहा— छोटा नागपुर
● ‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया— केरल, 1924-25 ई.
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस स्थान पर की गई— 1906ई., मुंबई
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु बहुजन समाज की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु
● बहुजन समाज की स्थापना किसने की— मुकुंदराव पाटिल
● बहुजन समाज की स्थापना कब व कहाँ की गई— 1910 ई., सतारा में
● ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का प्रथम अध्ययक्ष कौन था— लाला लाजपत राय
● 1895-1900 ई. की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन था— बिरसा मुंडा
● 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया— मेजर बरो
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की— स्वामी सहजानंद
● मुंडाओं ने विद्रोह कब किया— 1895 ई.
● ‘हो’ विद्रोह कब हुआ— 1820-21 ई. के दौरान
● ‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई. में किस पर रोक लगाई— बेठवेगारी पर
● मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया— खोंड जनजाति
● कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था— एम. एन.रॉय
● महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ की स्थापना किसने की— वासुदेव बलवंत फड़के
● छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ— 1820 ई.
● गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था— तिनकठिया से
● ‘उलगुलान’ महाविद्रोह किससे जुड़ा था— बिरसा मुंडा
● खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ— 1874 ई.
● मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ— 1921 ई., मालाबार
● ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था— ज्योतिबा फूले
● ‘पागल पंथी’ विद्रोह किसका था— गारो जनजाति
● कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई— भील विद्रोह
● नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियाट’ के संपादक कौन थे— हरिशचंद्र मुखर्जी
● भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सहयोग दिया— बड़ौदरा के महाराज ने
● पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ— महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
● महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ— 1879 ई.
● चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ— 1917 ई.