• 👇Click Here to change language of Test

    13.4.19

    GK Question about Jain Dharm:- जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य


    GK Questions about Bauddh Dharm:- हेलो दोस्तों आज हम आपसे जैन धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य व प्रश्नोत्तरी शेयर करने जा रहे हैं, विगत में हो चुकीं परीक्षाओं को देखते हुए आगामी परीक्षाओं हेतु इसमें जैन धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण सभी तथ्यों का शामिल किया गया है, जोकि बहुत ही उपयोगी जानकारीपूर्ण है. तो चलिए शुरू करते हैं आज की प्रश्नोत्तरी:-

    GK Question about Jain Dharm


    1. महावीर स्‍वामी का जन्‍म कहाँ हुआ था – कुण्‍डग्राम में
    2. महावीर स्‍वामी का जन्‍म किस क्षेत्रीय गोत्र में हुआ था – जांत्रिक
    3. महावीर की माता कौन थी – त्रिशला
    4. महावीर का मूल नाम था – वर्धमान
    5. महावीर की मृत्‍यु कहाँ हुई थी – पावापुरी
    6. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे – ऋषभदेव
    7. जैन परम्‍परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए – 24
    8. जैन परम्‍परा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे – चौबीसवें
    9. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण – सार्वभौमिक सत्‍य से हुआ है
    10. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्‍वेताम्‍बर सम्‍प्रदाय के संस्‍थापक थे – स्‍थूलभद्र
    11. जैन तीर्थंकर पार्श्‍वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्‍वामी ने पाँचवे महाव्रत के रूप में क्‍या जोड़ा – ब्रह्म्‍चर्य
    12. भगवान महावीर का प्रथम शिष्‍य कौन था – जमालि
    13. त्रिरत्‍न सिद्धान्‍त – सम्‍यक् धारणा, समयक चरित्र, सम्‍यक ज्ञान- जिस धर्म की महिमा है, वह है – जैन धर्म
    14. दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था – चौलुक्‍यों/सोलंकियों ने
    15. स्‍यादवाद सिद्धान्‍त है – जैन धर्म का
    16. कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्‍थ कहलाता है – चौदह पूर्व
    17. जैन साहित्‍य को कहा जाता है – आगम
    18. जैन ग्रन्‍थ ‘कल्‍प सूत्र’ के’ रचियता है – भद्रबाहु
    19. अनेकांतवाद किसका क्रोड़ (केन्‍द्रीय) सिद्धान्‍त एवं दर्शन है – जैन मंत
    20. महान् धार्मिक घटना ‘महामस्‍तकाभिषेक’ किससे सम्‍बन्धित है और किसके लिए की जाती है – बाहुबली
    21. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था – पाटलिपुत्र
    22. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था – वल्‍लभी
    23. जैन साहित्‍य का संकलन किस भाषा व लिपि में है – प्राकृत व अर्धमागधी
    24. कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था – देवदत्‍त
    25. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है – केवल वासुदेव से
    26. आजीवक सम्‍प्रदाय के संस्‍थापक कौन थे – मक्‍खलि गोसाल
    27. भागवत सम्‍प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्‍यधिक था – हिन्‍द-यूनानी
    28. वासुदेव कृष्‍ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्‍भ की – सात्‍वतों ने
    29. प्राचीनतम विश्‍वविद्यालय कौन-सा था – नालंदा

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies