हेलो दोस्तो आज हम आप से देश में वर्ष 2018 में परिवर्तित हुए कुछ महत्वपूर्ण नाम के बारे में चर्चा करेंगे, यह आगामी परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
1. इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ- अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
(**भारत और वेस्टइंडीज के मध्य टी-20 का पहला मुकाबला मुकाबला)
2. इलाहाबाद का नया नाम:- प्रयागराज
3. फैजाबाद का नया नाम:- अयोध्या
4. नया रायपुर का नया नाम:- अटल नगर
5. हजरतगंज चौराहे का नया नाम:- अटल चौक
6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नया नाम:- अटल पथ
7. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नया नाम:- दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
8. आगरा एयरपोर्ट का नया नाम:- दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट
9. कांडला बंदरगाह का नया नाम:- दीनदयाल बंदरगाह
10. गुड़गांव का नया नाम:- गुरूग्राम
11.गोरखपुर का एयरपोर्ट का नया:- नाम महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट
इसके साथ ही दोस्तों हम आपको उन नामों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो प्रस्तावित हैं लेकिन अभी परिवर्तित किन्ही कारणों से नहीं हो सके हैं।
* शिमला का नया नाम:- श्यामला
* पश्चिम बंगाल का नया नाम:- बांग्ला
*अहमदाबाद का नया नाम:- कर्णावती
No comments:
Post a Comment