हेलो दोस्तों, आपका Guruji portal पर स्वागत है जैसा की आप सभी साथियों को पता है की हमे शिक्षक बनने के लिए Teacher Eligiblity Test देना होता है। इस एग्जाम को हम अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से जाना जाता है. CTET, HTET, UPTET, BTET, PTET, REET आदि Teacher Eligibility Test के ही राज्यों के हिसाब से नाम है. आज से हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन ( Environment Studies ) के नोट्स साझा करेंगे। जोकि बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1- पौधे किसको भोजन और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं?
उत्तर – जंतुओं को ।
प्रश्न 2- हमारे आस पड़ोस में पाए जाने वाले अधिकतर पेड़ पौधों की पत्तियां क्यों हरी होती हैं?
उत्तर – पत्तियों में पाए जाने वाले पर्णहरित के कारण।
प्रश्न 3- निम्न में से कौन द्वितीयक जड़ का उदाहरण है?
उत्तर – घास ।
प्रश्न 4- सब्जी के रूप में प्रयुक्त होने वाला आलु है?
उत्तर – तना ।
प्रश्न 5- प्रकाश संश्लेषण क्रिया में पादपों के द्वारा वातावरण से कौन सी गैस अवशोषित की जाती है?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड ।
प्रश्न 6- कांटे नुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है?
उत्तर – उभयधर्मी ।
प्रश्न 7- निम्न में से कौन सा वृक्ष का उदाहरण है?
उत्तर – मेहंदी ।
प्रश्न 8- कीट भक्षी पादप जिस मृदा पर उगते हैं उसमें कौन सा तत्व नहीं होता है?
उत्तर – नाइट्रोजन
प्रश्न 9- निम्न में से मूसला जड़ का संबंध किससे है
उत्तर – 1-मूसला जड़ की प्रार्थमिक जड़ नष्ट नहीं होती ।
2- यह बीज के केवल मुलांको से उत्पन्न और विकसित होती है ।
प्रश्न 10- भारत में फलों के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र किसका है?
उत्तर – आम का ।
प्रश्न 11- कुनैन नामक दवा किस प्लांट से प्राप्त होती है?
उत्तर – सिनकोना प्लांट ।
प्रश्न 12-बीटी कपास है?
उत्तर – एक ट्रांसजैनिक पौधा ।
प्रश्न 13- कली का छोटा भाग छोटी पती की भांति दिखाई देता है, वह कहलाता है?
उत्तर -बाह्यदल ।
प्रश्न 14-निम्न में से कौन सी जड़ें खाई जाती हैं?
उत्तर – गाजर, मूली, शकरकन्द ।
प्रश्न 15- इसके पौधों में पत्तियां हैं जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है?
उत्तर – सरसों ।
प्रश्न 16- पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है?
उत्तर – जाइलम ।
प्रश्न 17- ‘नेपेन्थिस’ एक ऐसा पौधा है, जो मेढकों, कीड़े-मकोड़ों और चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा कहां पाया जाता है?
उत्तर – मेघालय में ।
प्रश्न 18- पंखुडि़यों के अन्दर, फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएं दिखाई देती हैं, जिन्हें कहते हैं?
उत्तर – पराग ।
प्रश्न 19- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में हरे पौधों द्वारा बाहर निकलने वाली गैस है?
उत्तर – ऑक्सीजन ।
प्रश्न 20- पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है?
उत्तर – परागकणों में ।
प्रश्न 21- चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं?
उत्तर – बीज प्रकीर्णन द्वारा ।
प्रश्न 22- लॉन्ग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
उत्तर – फूल से ।
प्रश्न 23- ‘ रेगिस्तानी ओक’ एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उसके राय तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक ना पहुंच जाए इस पेड़ की जड़ों की गहराई इस पेड़ की ऊंचाई की लगभग 30 गुनी होती है यह पेड़ कहां पाया जाता है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न 24- इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है?
उत्तर – सरसों ।
प्रश्न 25- निम्न में से कौन सा बीज नहीं है
उत्तर – साबूदाना ।
No comments:
Post a Comment